NCW Pasted The Notice Outside Vibhavs House After His Family Refused To Take Notice. – स्वाति मालीवाल मामला : विभव की पत्नी ने हमारा नोटिस नहीं लिया… – राष्ट्रीय महिला आयोग
नई दिल्ली:
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार के परिजनों द्वारा नोटिस लेने से मना करने पर राष्ट्रीय महिला आयोग के अधिकारी उसे चौखट पर ही चस्पा कर वापस लौट गए. आरोपी विभव को अब 18 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे कहा, “जब हमें सोशल मीडिया के जरिए इस मामले की जानकारी मिली तो हमने स्वत: संज्ञान लिया. मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे (स्वाति मालीवाल) बाहर आकर शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया था. मुझे लगता है कि वह सदमे में थी, क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उनके नेता के आवास पर उन्हें इस तरह पीटा जाएगा. स्वाति हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं. मैंने उनसे कहा कि हम आपके साथ हैं और आप बाहर आकर शिकायत करो. काफी सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.”
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को दो दफा फोन कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद से बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)