NDA Meeting Fixed In Response To INDIA Alliance – I.N.D.I.A गठबंधन के जवाब में NDA की बैठक तय, मुंबई में एक ही तारीख को दोनों पक्षों की बैठक
[ad_1]

मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन के जवाब में NDA ने भी कसी कमर
मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक होने वाली है. शिवसेना (यूबीटी) इस बैठक की मेजबानी करेगी, जहां एकजुट विपक्ष द्वारा अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने की उम्मीद जताई जा रही है. विपक्षी गठबंधन की इसी बैठक के जवाब में अब NDA की बैठक भी होने जा रही है. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों गठबंधन की ये बैठक मुंबई में एक तारीख को होगी.
यह भी पढ़ें
मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जिसके जवाब में NDA ने भी कसी कमर कस ली है. 1 तारीख को दोनों गठबंधन की बैठक निर्धारित है. जहां शरद पवार विपक्ष के साथ तो अजित पवार बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, “मुंबई की बैठक में, हम तय करेंगे कि वो 11 सदस्य कौन होंगे? संयोजक कौन होंगे?”
विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रमुख हैं. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी इसमें शामिल होंगे, जिनकी पार्टी जून में भतीजे अजित पवार के विद्रोह के बाद टूट गई थी, और वो महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें : “पूरा लद्दाख जानता है…”: चीन के नया नक्शा जारी करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेन्द्रन बने आईआईटी खड़गपुर के शासी मंडल के नये अध्यक्ष
[ad_2]
Source link