NDTV Exclusive: JEE Main 2024 Topper, Aditya Said If You Are Working As Per Your Potential Then Thats Good…if Not Then – NDTV Exclusive: JEE Main 2024 Topper, आदित्य ने कहा Potential के अनुरूप काम कर रहे हैं तो थैट्स गुड…अगर नहीं तो



s5d8qvmg jee NDTV Exclusive: JEE Main 2024 Topper, Aditya Said If You Are Working As Per Your Potential Then Thats Good...if Not Then - NDTV Exclusive: JEE Main 2024 Topper, आदित्य ने कहा Potential के अनुरूप काम कर रहे हैं तो थैट्स गुड...अगर नहीं तो

नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Topper Interview: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन 2024 का रिजल्ट (JEE Main result 2024) जारी कर दिया गया है. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा में 56 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक कैंडिडेट्स तेलंगाना से हैं. वहीं जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा में महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने टॉप किय है. नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है. उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. महाराष्ट्र के संजय मिश्रा ने दूसरी और हरियाणा के आरव भट्‌ट ने तीसरी रैंक हासिल की है. चौथे नंबर पर राजस्थान के आदित्य कुमार और पांचवें स्थान पर हुंडेकर विदिथ का नाम शामिल हैं. आईआईटी जेईई परीक्षा की गिनती दुनिया के कठिनतम परीक्षाओं में होती है. हर साल बड़े सपनों के साथ लाखों बच्चे इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं, ऐसे ही सपनों के साथ इस साल जेईई मेन 2024 में 4th रैंक हासिल करने वाले आदित्य कुमार से NDTV ने खास बातचीत की. 

यह भी पढ़ें



Source link

x