NDTV Is The Most Popular For News In India, Says Reuters Institute Report – भारत में न्यूज़ के लिए NDTV ही सबसे ज़्यादा लोकप्रिय : रॉयटर्स इंस्टीट्यूट रिपोर्ट
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रॉयटर्स इंस्टीट्यूट ने लगातार तीसरे साल NDTV 24×7 को भारत का सर्वाधिक देखा जाने वाला समाचार चैनल और ndtv.com को भारत की सबसे लोकप्रिय समाचार वेबसाइट घोषित किया है.
यह भी पढ़ें
यह लगातार तीसरा अवसर है, जब NDTV ने रॉयटर्स इंस्टीट्यूट रिपोर्ट की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.
इंस्टीट्यूट की डिजिटल न्यूज़ रिपोर्ट, 2023 के अनुसार, टेलीविज़न, रेडियो और प्रिंट मीडिया में कुल मिलाकर होने वाले साप्ताहिक उपयोग में NDTV की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है. समूह की डिजिटल शाखा ndtv.com 28 प्रतिशत साप्ताहिक उपयोग के साथ सूची में शीर्ष पर रही.
रिपोर्ट में कहा गया है कि NDTV को ध्रुवीकृत भारतीय टीवी समाचारजगत में स्वतंत्र आवाज़ माना जाता है और इसी के चलते यह भारत के शीर्ष 10 विश्वसनीय समाचार ब्रांडों में से एक बना हुआ है.
सबसे तेज़ और सबसे विश्वसनीय समाचार कवरेज के लिए हम पर निर्भर करने और हम पर भरोसा करने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं.