NDTV Poll Of Polls Loksabha Election 2024 PM Modi NDA Election – NDTV Poll Of Polls: 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में BJP कर सकती है क्लीन स्वीप
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार को मतदान होना है. चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) अपने दम पर 370 सीट के पार और NDA गठबंधन के 400 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे कर रही है. पार्टी का दावा है कि इस बार के चुनाव में वह बीते कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान ‘अबकी बार 400 के पार’ के लक्ष्य को आम जनता तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
यह भी पढ़ें
NDTV के पोल ऑफ़ पोल्स के अनुसार बीजेपी इस आम चुनाव में खासतौर पर 8 राज्यों जिनमें कुछ केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं, में क्लीन स्वीप करने जा रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली में जहां लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं, वहीं गुजरात में 26, राजस्थान में 25, अरुणाचल प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में एक, दमन एंड दीव में एक, दादरा एंड नगर हवेली में दो, उत्तरखंड में 5 और हिमाचल प्रदेश में 4 सीटें हैं.