NDTV Poll Of Polls: NDA Heading Towards The Best Performance, May Win 372 Seats – NDTV Poll Of Polls: NDA अपने बेहतरीन प्रदर्शन की ओर, 372 सीटें जीतने के आसार


सात चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, और उससे पहले कई मीडिया हाउसों ने सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर समय-समय पर अपने-अपने सर्वे और ओपिनियन पोल जारी किए, जिनका औसत निकालकर NDTV इस नतीजे पर पहुंचा है कि NDA के मुकाबले विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन इस बार 122 सीटों पर सिमटकर रह सकता है. NDTV पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक NDA और INDIA के अलावा देशभर में 49 सीटें अन्य दल भी जीत सकते हैं.

देखें LIVE: NDTV पोल ऑफ़ पोल्स

ABP-C Voter के 16 अप्रैल, 2024 को किए गए सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, समूचे भारत में NDA को 373 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि INDIA गठबंधन को 155 और 15 सीटों पर अन्य दलों को जीत हासिल होने के आसार हैं. इससे एक महीना पहले 12 मार्च, 2024 को ABP-C Voter द्वारा किए गए सर्वे में NDA को 366 सीटों, INDIA को 156 सीटों और अन्य दलों को 21 सीटों पर जीत के आसार नज़र आ रहे थे. ABP-C Voter ने इससे पहले 25 दिसंबर, 2023 को भी एक सर्वे किया था, जिसमें NDA को 295-335, INDIA को 165-205 तथा अन्य दलों को 35-65 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

इसी तरह, टाइम्स-ईटीजी द्वारा भी तीन बार सर्वे किए गए हैं. सबसे पहले, 16 अप्रैल, 2024 को किए गए सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, समूचे भारत में NDA को 386 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि INDIA गठबंधन को 118 और 39 सीटों पर अन्य दलों को जीत हासिल होने के आसार हैं. टाइम्स-ईटीजी के 8 मार्च, 2024 के सर्वे में NDA को 358-398 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया, जबकि INDIA गठबंधन को 110-130 सीटों पर जीत मिलने के आसार बताए गए थे. इसी सर्वे में अन्य दलों को 64-68 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया था. टाइम्स-ईटीजी ने इससे पहले 16 दिसंबर, 2023 को भी एक सर्वे किया था, जिसमें NDA को 323, INDIA को 163 तथा अन्य दलों को 57 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

TV9 Bharatvarsh तथा Polstrat के 16 अप्रैल, 2024 को किए गए सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, NDA को 362, INDIA गठबंधन को 149 तथा अन्य दलों को 32 सीटें मिलने की संभावना है. NDTV पोल ऑफ़ ओपिनियन पोल्स के लिए जांचे गए सभी सर्वे में इसका सैम्पल साइज़ सबसे बड़ा, यानी 25 लाख रहा था.

इसी के साथ, 16 अप्रैल, 2024 को ही इंडिया+सीएनएक्स सर्वे में NDA को अब तक के बेहतरीन नतीजे मिलने की संभावना जताई गई. इस सर्वे में BJP के नेतृत्व वाले NDA को 393 लोकसभा सीटों पर जीत के आसार बताए गए, जबकि INDIA गठबंधन को सिर्फ़ 99 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. इंडिया+सीएनएक्स के इस सर्वे के अनुसार, 51 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिलने के आसार जताए गए.

इंडिया टीवी के सीएनएक्स के साथ मिलकर 4 फरवरी, 2024 को किए गए सर्वे में NDA को देशभर में 378 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई थी, जबकि INDIA को 100 से भी कम सिर्फ़ 98 सीटों पर जीत मिलने के आसार बताए गए थे. इस सर्वे के मुताबिक, देश में अन्य दलों को 67 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.

ज़ी के Matrize के साथ 28 फरवरी, 2024 को किए गए सर्वे के मुताबिक, NDA 377 सीटों पर जीत पा सकता है, जबकि INDIA को सिर्फ़ 94 सीटों से संतोष करना होगा. इस सर्वे के अनुसार, NDA और INDIA से बाहर के अन्य दलों तथा निर्दलीयों को देशभर में 72 सीटों पर जीत मिल सकती है.

C Voter के साथ 8 फरवरी, 2024 को इंडिया टुडे द्वारा किए गए सर्वे में NDA को 335 सीटें मिल सकती हैं, और INDIA को 166 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं. इस सर्वे में अन्य दलों को सिर्फ़ 42 सीटें दी गई थीं.

8 फरवरी, 2024 को टाइम्स ने भी Matrize के साथ मिलकर एक सर्वे किया था, जिसके परिणामों के अनुसार, देशभर में NDA को 366, INDIA गठबंधन को 104 तथा अन्य दलों को 73 सीटें मिलने के आसार हैं.

इन सभी सर्वे के आंकड़ों का औसत निकालने पर सामने आता है कि समूचे देश की 543 लोकसभा सीटों में से आम चुनाव 2024 में BJP के नेतृत्व वाले NDA को 372 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आसानी से तीसरा कार्यकाल हासिल होने जा रहा है. अगर यह पोल ऑफ़ पोल्स सटीक साबित हुआ, तो यह NDA का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन होगा. लोकसभा चुनाव 2014 में NDA ने 336 सीटों पर जीत हासिल की थी, और आम चुनाव 2019 में NDA को 353 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

इसके अलावा, NDTV के पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन को 122 सीटें हासिल हो सकती हैं, और किसी भी गठबंधन से अलग चुनाव लड़ रहे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को भी 49 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.



Source link

x