NDTV Profit Business Channel Resumes Regular Operations On 8 December Share Prices Jumped
नई दिल्ली:
नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) के बिजनेस न्यूज़ चैनल NDTV Profit का एक बार फिर से रेगुलर ऑपरेशन शुरू होने जा रहा है. NDTV Profit का ऑपरेशन 1 जून 2017 को बंद हो गया था. अब 6 साल बाद 8 दिसंबर 2023 से यह चैनल दोबारा से लाइव होगा.
यह भी पढ़ें
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने NDTV प्रॉफिट चैनल के रेगुलर ऑपरेशन को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने मंगलवार (28 नवंबर) को स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी जानकारी दी.
इस खबर के बाद मंगलवार को NDTV के शेयरों में उछाल देखा गया. मार्केट बंद होने तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में NDTV के शेयर की कीमतों में 12% से ज्यादा का उछाल आया. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में NDTV के शेयर की कीमतें 11.5% से ज्यादा बढ़ गईं.
एनालिस्ट और इंवेस्टर्स ने NDTV प्रॉफिट चैनल के बड़े कमबैक की सराहना कर रहे हैं. मौजूदा समय में सिर्फ 3 डेडिकेटेड बिजनेस चैनल ऑपरेशन में हैं.
डिजिटलाइजेशन के दौर और भारतीय अर्थव्यवस्था में तरक्की के लिहाज से यह चैनल बिजनेस और इकोनॉमिक न्यूज के दायरे का विस्तार करने के लिए एक अच्छा कदम है.