Near Delhi Places To Visit In Summer Delhi Ke Paas Ghume Ki Jagah Near Delhi Best Place



Near Delhi Places To Visit In Summer Delhi Ke Paas Ghume Ki Jagah Near Delhi Best Place

Picnic Spots Near Delhi: परिवार के साथ सुकून भरे पल और प्रकृति के खूबसूरत नजरे, इससे बेहतर दिन की कल्पना नहीं की जा सकती. जैसा की हम सब जानते हैं कि बच्चों के समर वेकेशन शुरू हो गए हैं. ऐसे में हर कोई बाहर जाकर इन वेकेशन के मजे लेने से नहीं चूकता है. अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ इन वेकेशंस के मजे लेना चाहते हैं और आप दिल्ली के पास रहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली से सटे कुछ बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट्स (Picnic Spots) बताने जा रहे हैं जहां पर आप जाकर फैमिली के साथ फुल मस्ती कर सकते हैं. आप दिल्ली या उसके आस-पास रहते हैं तो घूमने जाने के लिए ये जगहें बेस्ट हैं.

दिल्ली से सटे पांच बेहतरीन पिकनिक स्पॉट्स (Picnic Spots Near Delhi)

मीठा खाने की है इच्छा, लेकिन आपके पास नहीं है ओवन तो घर पर प्रेशर कुकर में आसानी से बना सकते हैं ये 4 स्वीट्स

दमदमा झील (Damdama Lake)

दिल्ली से 65 किमी की दूरी पर सोहना जिले में स्थित, दमदमा झील राजसी अरावली पहाड़ियों की बैकग्राउंड के साथ अपनी फैमिली के साथ कुछ समय बिताने के लिए एक आइडियल प्लेस है. आप झील के किनारे पिकनिक मना सकते हैं या लेक में नौका विहार के लिए जा सकते हैं. एडवेंचरस एक्टिविटीज का शौक रखते हैं तो रॉक क्लाइम्बिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, पैरासेलिंग और कैंपिंग यहां की जा सकती है.

लोधी गार्डन (Lodhi garden)

लोधी गार्डन दिल्लीवालों के बीच एक पसंदीदा पिकनिक प्लेस है. यहां की हरियाली देखने लायक है. यहां आप फैमिली के साथ पिकनिक प्लान कर सकते हैं और दिन भर पेड़ों की छाव में बिता सकते हैं. यहां आप बड़ा गुंबद, शीशा गुंबद या सिकंदर लोधी के मकबरे जैसे मकबरों का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

कई दिनों से साफ नहीं हो रहा है पेट तो दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, पेट के हर कोने को कर देगा क्लीन

असोला भाट्टी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Asola Bhatti Wildlife Sanctuary)

अरावली पहाड़ियों की श्रृंखला के उत्तरी किनारे पर स्थित, असोला भाट्टी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी शोर शराबे से दूर पिकनिक के लिए एक खूबसूरत जगह है. यहां पर पांच छिपी हुई झीलें भी हैं जो इसे गर्मियों के लिए एक आइडियल पिकनिक स्पॉट बनाती हैं.

कैंप वाइल्ड धौज (Camp Wild Dhauj)

फरीदाबाद के मंगर गांव में अरावली की तलहटी में स्थित कैंप वाइल्ड धौज दुनिया का सबसे पुराना इकोसिस्टम जोन है. यह दिल्ली से लगभग 60 किमी दूर गुड़गांव और फरीदाबाद बॉर्डर के पास है. यहां आप अपनी फैमिली के साथ प्रकृति की गोद में एक पूरा दिन बिता सकते हैं. यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स और रिवर क्रॉसिंग जैसी एडवेंचर्स गेम्स का मजा भी ले सकते हैं.

मोरनी हिल्स (Morni hills)

मोरनी हिल्स दिल्ली से करीब 252.6 किलोमीटर दूर है, आप रोड से जाते हैं तो यहां 5 घंटे में यहां पहुंच जाएंगे. ये हरियाणा का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकुला में मौजूद है. यहां आप फैमिली के साथ कैंपिंग कर सकते हैं और पूरा दिन यहां पहाड़ियों और झील के खूबसूरत नजारे के बीच गुजार सकते हैं.

अब जब बात घूमने जाने की हो रही है तो फिर आप खाने को कैसे भूल सकते हैं. ट्रेन हो, बस हो या फिर खुद की गाड़ी से ट्रैवल कर रहे हों ऐसे में आप रास्ते में ले जाने के लिए खाना तो बनाते ही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही क्विक और बेहतरीन रेसिपीज जो आप इस वेकेशन के दौरान ट्रैवल में अपने साथ बनाकर ले जा सकते हैं. रेसिपीज के लिए यहां क्लिक करें.



Source link

x