Neem Karoli Baba Kainchi Dham: साल के पहले दिन कैंची धाम में भक्तों का रेला, नीम करौली बाबा से मांगा आशीर्वाद



HYP 4889214 cropped 01012025 225134 img 20250101 22394702 wate 3 Neem Karoli Baba Kainchi Dham: साल के पहले दिन कैंची धाम में भक्तों का रेला, नीम करौली बाबा से मांगा आशीर्वाद

नैनीताल – नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली के कैंची धाम में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. देश के कोने कोने से नैनीताल थर्टी फर्स्ट मानने पहुंचे सैलानी आज साल के पहले दिन सुबह सुबह कैंची धाम पहुंचे. बुधवार को सुबह सात बजे की आरती से लेकर देर शाम की आरती तक हजारों भक्तों ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए. वहीं पर्यटकों के वाहनों से दिन भर कैंची धाम क्षेत्र में जाम लगता रहा. मंदिर के पास बनी पार्किंग सुबह से फुल हो गई. कैंची धाम पहुंचे भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया और पूरे साल सुख, समृद्धि और आशीर्वाद बनाए रखने की बाबा से प्रार्थना की.

गाजियाबाद से कैंची धाम दर्शन के लिए पहुंची सैलानी सुपर्णा ने बताया कि वो सुबह 3 घंटे से बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लाइन में खड़ी हैं. उनकी बाबा के प्रति बेहद आस्था है. वो नए साल की शुरुआत बाबा के दर्शन कर करना चाहती हैं. वहीं गाजियाबाद से कैंची धाम पहुंची भक्त प्रिया शर्मा ने बताया कि उनकी बाबा के प्रति काफी आस्था हैं. वो पहली बार कैंची धाम आई हैं. उनकी इच्छा थी कि वो नए साल के मौके पर कैंची धाम आकर बाबा नीम करौली के दर्शन करें. उन्हें बाबा ने कैंची धाम बुला लिया है.

नए साल के पहले दिन कैंची धाम में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई. कैंची धाम से लेकर भूमियाधार और भीमताल मार्ग में कई किमी लंबा जाम लगने के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद भवाली सेनेटोरियम और भवाली चौराहे से पुलिस ने भक्तों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा. लेकिन भक्तों की भीड़ इतनी अधिक थी कि कैंची धाम के लिए शटल वाहन कम पड़ गए. और काफी संख्या में भक्त पैदल ही कैंची धाम की तरफ निकल गए. थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल और आसपास के इलाकों में काफी पर्यटक पहुंचे थे. हालांकि थर्टी फर्स्ट के मौके पर पुलिस की तरफ से विशेष यातायात प्लान लागू होने के कारण जाम की अधिक समस्या देखने को नहीं मिली. लेकिन साल के पहले दिन नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, मुक्तेश्वर समेत हल्द्वानी की ओर से कैंची धाम आने वाले भक्तों का रेला उमड़ गया. सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ा तो पुलिस की यातायात व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई.

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:53 IST



Source link

x