Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने खत्म किया 100 साल लंबा इंतजार, पहली बार एथलेटिक्स में कोई मेडल जीता भारत
Neeraj Chopra Gold Medal: भारत की तरफ से एंटवर्प ओलंपिक (1920 Summer Olympics) में पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया था. लेकिन…
Neeraj Chopra Gold Medal: भाला फेंक एथलीट (Athletics Javelin throw) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है. वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट हैं. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 86.67 मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्देज दूसरे स्थान पर रहे जबकि उनके ही देश के विटेस्लाव वेसेली को 85.44 मीटर के साथ कांस्य मिला.
नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. अभिनव ने हालांकि यह स्वर्ण निशानेबाजी में जीता था. यहां टोक्यो में नीरज ने जो किया है वह ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स इवेंट्स में कभी कोई पदक नहीं मिला. जी हां, ओलंपिक के 100 साल से भी लंबे इतिहास में भारत ने आज तक एथलेटिक्स इवेंट्स में कभी कोई पदक नहीं जीता था.
Tokyo Olympics Neeraj Chopra wins Gold Medal, LIVE Updates: भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल, टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण
Tokyo Olympics 2020, Day 15, Live Updates:भारत के जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है. ओलंपकि खेलों में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार कोई पदक अपने नाम किया है और भारत ने गोल्ड मेडल से अपना खाता खोला है. नीकज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि अपने नाम की है. ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना नाम यहां दर्ज किया है. अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया था.नीरज चोपड़ा ने आज शुरू हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में अपने पहले दो प्रयास में सबसे शानदार भाला फेंका था. उन्होंने आज सबसे पहला थ्रो 87.03 मीटर का फेंका था, जो सबसे आगे था. इसके बाद उन्होंन अपने दूसरे थ्रो में 87.58 मीटर का थ्रो फेंका. इन दोनों प्रयासों की दूरी को नीरज के अलावा कोई और एथलीट छू नहीं पाया.