Neeraj Chopra Live: पेरिस ओलंपिक के बाद लुसाने डाइमंड लीग के लिए तैयार नीरज चोपड़ा


Neeraj Chopra- India TV Hindi

Image Source : GETTY
नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra live in action at the Lausanne Diamond League: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के करीब 3 हफ्ते बाद अब नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में भाला फेंकने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज ने आठ अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। नीरज 2022 में डाइमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में डाइमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। मौजूदा सीजन का डाइमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में टॉप-6 में रहना होगा। 5 सितंबर को ज्यूरिख में एक और डाइमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें मेन्स जैवलिन इवेंट भी शामिल है। बता दें, नीरज 10 मई को दोहा डाइमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहने से वह 7 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।

 





Source link

x