Neeraj Chopra Marriage News Know Star Indian Athlete Neeraj Chopra Education And what he do before joining army
Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली. इसकी जानकारी खुद नीरज चोपड़ा ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की’ नीरज चोपड़ा इस ने इस पोस्ट में तस्वीरों के साथ अपनी पत्नी के नाम का भी खुलासा किया है. उनकी पत्नी का नाम हिमानी है.
बता दें, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2021 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद 2024 में पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में गोल्ड पदक लाने के साथ ही भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह इस समय भारतीय सेना में सूबेदार रैंक पर हैं. आइए जानते हैं कि वह सेना में आने से पहले क्या करते थे और उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है.
हरियाणा में हुआ था जन्म
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर, 1997 को हरियाणा के पानीपत में एक किसान परिवार में हुआ था. नीरज चोपड़ा दो बहनों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने अपनी शरुआती स्कूली शिक्षा पानीपत के बीवीएन पब्लिक स्कूल से ही है. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ स्थित दयानंद एंग्लो-वेदिक (डीएवी) कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. इसके अलावा वह जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर रहे हैं.
सेना में आने से पहले क्या करते थे?
नीरज चोपड़ा बचपन में बहुत मोटे हुआ करते थे, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें व्यायाम करने की सलाह दी. इसी दौरान नीरज चोपड़ा को भाला फेंकने का शौक जगा. पानीपत स्पोर्ट्स अथॉरिटी में जयवीर चौधरी ने सबसे पहले उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनके कोच बने. उन्होंने भाला फेंक में ही अपने करियर को एक एथलीट के रूप में आगे बढ़ाया. दक्षिण एशियाई खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप में नियुक्त किया गया, जहां वे नायब सूबेार के पद पर कार्यरत रहे. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें सूबेदार पद पर प्रमोट किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI