NEET 2023 Answer Key Released Chance To File Objection Till This Date To Challenge NEET UG Answer Key You Will Have To Pay This Much – NEET 2023 आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका, नीट यूजी आंसर-की चैलेंज करने के लिए देना होगा इतना शुल्क
नई दिल्ली:
NEET UG Answer Key 2023: नीट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी आंसर-की 2023 जारी कर दिया है. मेडिकल में एडमिशन के लिए जिन छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है, वे आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. नीट प्रोविजनल आंसर-की पर सारी आपत्तियों के निपटारे के बाद एजेंसी द्वारा नीट का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. इसके बाजद नीट परिणामों की घोषणा की जाएगी.