NEET 2023 Result NEET UG Result May Come Today Download NEET Score Like This Know Latest Update On NEET Result – NEET 2023 Result: आज आ सकता है नीट यूजी रिजल्ट, ऐसे करें नीट स्कोर डाउनलोड, जानिए नीट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट


NEET 2023 Result: आज आ सकता है नीट यूजी रिजल्ट, ऐसे करें नीट स्कोर डाउनलोड, जानिए नीट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

NEET 2023 Result: आज आ सकता है नीट यूजी रिजल्ट

नई दिल्ली:

NEET Result 2023: मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों के लिए एक्साइटिंग खबर. नीट परीक्षा के नतीजे आज जारी हो सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आज, 13 जून को जारी कर सकता है. एनटीए नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी करेगी, जिसमें ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) के टॉपर्स, कट-ऑफ पर्सेंटाइल और फाइनल आंसर की शामिल हैं. नीट परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. नीट रिजल्ट की जांच के लिए छात्राओं को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

NTA इस तारीख को जारी करेगा NEET UG 2023 Result, नीट रिजल्ट पर मेजर अपडेट

मई में हुई थी परीक्षा

एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया था. इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. यह परीक्षा देश सहित विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई थी. हालांकि मणिपुर में हिंसक घटनाओं के कारण बड़ी संख्या में छात्र 7 मई को परीक्षा नहीं दे सके थें. जिसके लिए एनटीए ने 6 जून को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में मणिपुर के आठ हजार बच्चों ने भाग लिया था. अब जब मणिपुर के छात्रों ने भी नीट यूजी परीक्षा 2023 दे दी और एनटीए ने नीट यूजी प्रोविजन आंस-की जारी कर दिया है और आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तारीख भी जा चुकी हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है नीट परीक्षा का परिणाम इस हफ्ते जारी कर दिया जाएगा. 

NEET 2023 रिजल्ट की तारीख पर छात्र कर रहे सवाल, आंसर-की से स्कोर कैलकुलेट करने का तरीका

नीट कट-ऑफ

पिछले वर्ष सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी कट-ऑफ़ 715-117 थी, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए और नीट कट-ऑफ 116- 93 थी. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पिछले साल नीट कट-ऑफ 104-93 था. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी एमबीबीएस और बीडीएस कट-ऑफ 50वां है और ओबीसी, एससी और एसटी के लिए यह 40वां है.

NEET UG Result 2023: नीट रिजल्ट के साथ नीट कट-ऑफ पर लेटेस्ट अपडेट, जनरल को चाहिए 50 पर्सेंटाइल

नीट रिजल्ट 2023 कैसे करें चेक | How to check NEET UG Result 2023

  • सबसे पहले छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 
  • इसके बाद होमपेज पर पब्लिक नोटिस के सेक्शन पर दिए गए NEET UG 2023 Result लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद छात्र लॉगिन क्रेडेंसियल यानी रोल नंबर दर्ज करें.  
  • ऐसा करने पर नीट यूजी परीक्षा का परिणाम 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  • अब नीट रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 



Source link

x