NEET 2023 While Waiting For NEET UG Answer Key Know What Is NEET Cut-off And Why It Is Needed – NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की इंतजार के बीच जानिए क्या है ये नीट कट-ऑफ और क्यों है इसकी जरूरत
नई दिल्ल:
NEET 2023 Answer Key: रविवार, 7 मई को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 20 लाख बच्चों ने भाग लिया है. नीट पास करने पर ही छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएसई नर्सिंग और आयुष प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. ऐसे में ये छात्र बेसब्री से नीट यूजी आंसर-की 2023 का इंतजार कर रहे हैं. नीट आंसर-की के इंतजार के बीच छात्र लगातार नीट कट-ऑफ को लेकर गूगल कर रहे हैं. वे पिछले साल, उसके पिछले साल के नीट कट-ऑफ को जानना चाहते हैं. वहीं कई ऐसे भी छात्र हैं जो जानते ही नहीं कि नीट कट-ऑफ क्या है? जो छात्र पहली बार नीट की परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि नीट कट-ऑफ किसे कहते हैं और ये क्या होता है?