NEET 2024: नीट फॉर्म भरते समय कुछ भी हुई हो गड़बड़ी, तो कर लें करेक्शन, वरना नहीं बन पाएंगे डॉक्टर
NEET UG 2024 Correction Window: नीट परीक्षा के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. अगर नीट के आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हुई है, तो इसे करेक्शन करने का मौका मिल रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 18 मार्च से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 के लिए करेक्शन विंडो खोलेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
उम्मीदवारों 20 मार्च की रात 11:50 बजे तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “इस समय सीमा के बाद किसी भी परिस्थिति में आगे सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुधार के लिए आवश्यक किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान संबंधित उम्मीदवार को क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके करना होगा.”
NEET UG 2024 के आवेदन फॉर्म में ऐसे करें बदलाव
नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
फिर उम्मीदवारों को होमपेज पर दिए गए करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
आवश्यक करेक्शन करें.
आवेदन को सहेजें करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए करेक्शन की गई फॉर्म को डाउनलोड करें.
पंजीकरण के समय उपयोग किए गए संपर्क मोबाइल नंबर और ईमेल को छोड़कर सभी फ़ील्ड और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स और सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आधार पुन: प्रमाणीकरण की अनुमति है. यदि आवश्यक हो तो अंतिम सुधार किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही किया जाएगा. ऐसे मामलों में जहां लिंग, श्रेणी, या पीडब्ल्यूडी स्थिति में परिवर्तन शुल्क राशि को प्रभावित करते हैं, उम्मीदवारों से तदनुसार कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. कृपया ध्यान दें कि किया गया कोई भी अतिरिक्त भुगतान वापस नहीं किया जाएगा.
नीट परीक्षा का सेंटर देश से बाहर 14 शहरों में होगी
नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक पूरे देश में और भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित की जाएगी और इसके लिए पंजीकरण इस साल 9 फरवरी से ओपेन था.
ये भी पढ़ें…
क्या सीयूईटी यूजी की परीक्षा हो सकती है पोस्टपोन? जानें क्या है पूरा मामला
GATE 2024 की परीक्षा में हो गए हैं पास, तो इन सरकारी कंपनियों में पा सकते हैं नौकरी
.
Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 14:34 IST