NEET 2024 If You Want To Become A Doctor Then Know What Will Be The Cutoff Of NEET This Time And How Many Marks Will Be Required – NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं तो जानिए इस बार कितना जाएगा नीट का Cutoff और कितने नंबरों की होगी जरूरत


NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं तो जानिए इस बार कितना जाएगा नीट का Cutoff और कितने नंबरों की होगी जरूरत

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं तो जानिए नीट में कितने प्रतिशत नंबर की होगी जरूरत

नई दिल्ली:

What marks to become a doctor: देश में ज्यादातर युवाओं की चाहत डॉक्टर बनने की होती है. यह प्रोफेशन नोबल तो है ही इसमें पैसे भी काफी है. अगर किसी को सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में नौकरी नहीं मिलती है तो वह आराम से अपना क्लिनिक खोलकर अच्छी-खासी कमाई कर सकता है. यही कारण है कि एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टर बनने की चाहत में हर साल 20 से 25 लाख बच्चे नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2024) में बैठते हैं. अपने देश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 1,09,048 एमबीबीएस, 27868 बीडीएस, 52,720 आयुष, 603 वेटरिनरी मेडिकल की इतनी ही सीटे हैं. इसलिए नीट की परीक्षा टफ हो जाती और इसे पास करना आसान नहीं होता है. नीट 2024 परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कितने प्रतिशत नंबर की जरूरत होगी, अगर इसकी जानकारी उन्हें मिल जाती है तो उनके लिए नीट परीक्षा को क्रैक करने के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें



Source link

x