NEET 2025 Exam Date: अगले साल नीट यूजी परीक्षा कब होगी? कौन दे सकता है मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम?


नई दिल्ली (NEET 2025 Exam Date). नीट परीक्षा चर्चा में है. इस साल नीट यूजी पेपर लीक होने के बाद से एनटीए पर सवाल खड़े हो गए हैं (NEET UG Paper Leak). करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. इनमें से करीब 10 लाख फेल हो गए थे. कई लाख स्टूडेंट्स ने अभी से नीट 2025 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को पास करके ही भारत के किसी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है.

नीट परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऊपर है. अगले साल भी नीट परीक्षा मई में होने की संभावना है. नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. नीट परीक्षा दो स्तरों पर होती है- नीट यूजी व नीट पीजी. 12वीं पास करने के बाद नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं. इसमें सफल होने वालों को एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन मिलता है. वहीं, एमबीबीएस के बाद नीट पीजी परीक्षा दे सकते हैं.

NEET 2025 Exam Date: 2025 में नीट परीक्षा कब होगी?
एनटीए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल नीट परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि एनटीए नीट यूजी परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होगी (NEET UG 2025 Exam Date). इसका संभावित शेड्यूल इसी साल के आखिरी तक जारी किया जा सकता है. इस साल नीट यूजी परीक्षा में असफल हुए अभ्यर्थी भी अगले साल नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं. माना जा रहा है कि हर साल की तरह 2025 में भी लाखों युवा नीट यूजी परीक्षा देंगे.

यह भी पढ़ें- MBA में एडमिशन के लिए दे सकते हैं 15 एग्जाम, CAT के अलावा भी हैं कई नाम

NEET 2025 Eligibility Criteria: नीट यूजी परीक्षा कौन दे सकता है?
नीट 2025 पात्रता मानदंड में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसे पिछले साल ही बदला गया था. जानिए साल 2025 में नीट यूजी परीक्षा कौन दे सकता है-

1- अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.

2- जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए 12वीं में 50%, जनरल-PWD के लिए 45% और आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, आरक्षित पीडब्ल्यूडी) वालों के लिए 40% अंक हासिल करना जरूरी है.

3- मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के समय या 31 दिसंबर, 2025 तक अभ्यर्थी की उम्र 17 साल तक होनी चाहिए. इस हिसाब से कैंडिडेट की जन्मतिथि कम से कम 31 दिसंबर 2008 होनी चाहिए. इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है.

4- विदेशी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस/ बीडीएस की पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीय नागरिकों के लिए नीट 2025 क्वालिफाई करना अनिवार्य है.

5- जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश विषयों की पढ़ाई एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर की थी, वह भी नीट परीक्षा दे सकते हैं. ओपन स्कूल से पासआउट स्टूडेंट्स भी नीट परीक्षा दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नीट, JEE, CUET का बदलेगा पैटर्न, बिना कोचिंग आसानी से पास कर पाएंगे एग्जाम

Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam



Source link

x