NEET, JEE Free Coaching Bihar Board Invites Applications For Teacher Posts No Age Limitation – NEET, JEE की फ्री कोचिंग के लिए, बिहार बोर्ड ने टीचर पदों पर मांगे आवेदन, नो एज लिमिटेशन
नई दिल्ली:
NEET, JEE Free Coaching: हर साल देश में लाखों बच्चे जेईई मेन (JEE Main 2024) यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन और नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2024) की परीक्षा देते हैं. जेईई और नीट को देश-दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, इसलिए इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी होती है. इसलिए बच्चे 10वीं का बोर्ड देने के बाद ही जेईई या नीट की तैयारी में लग जाते हैं. कुछ होनहार स्टूडेंट सेल्फ स्टडी करते हैं तो कुछ तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर का रुख करते हैं. वहीं मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र कोचिंग सेंटर में दाखिला नहीं ले पाते हैं. ऐसे ही छात्रों को देखते हुए कई राज्य सरकार ने अपने राज्यों में नीट और जेईई की फ्री कोचिंग व्यवस्था की शुरुआत की है. बीएसईबी यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Bpard) ने जेईई, नीट एस्पिरेंट्स के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था की है.यह कोचिंग राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाती है. बिहार बोर्ड ने नीट, जेईई की फ्री कोचिंग में पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com/TeacherForm/TeacherForm पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
कौन कर सकता है अप्लाई
किसी कोचिंग सेंटर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी में पढ़ाने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार बीएसईबी के नीट, जेईई फ्री कोचिंग में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की फ्री कोचिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है.
कैसे होगा चयन
बिहार बोर्ड द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को नीट, जेईई फ्री कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए शिक्षकों को 18 मार्च को एक डेमो क्लास देनी होगी.
इन जिलों में जेईई, नीट फ्री कोचिंग
बीएसईबी द्वारा पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में मुफ्त कोचिंग दिया जाता है. जेईई, नीट फ्री कोचिंग में शिक्षकों पदों के लिए उम्मीदवार बिहार के एक या एक से अधिक जिलों में पढ़ाने के लिए आवेदन करने का विकल्प चुन सकते हैं.
किसे मिलता है दाखिला
जेईई, नीट की यह कोचिंग मुफ्त गैर-आवासीय है. बीएसईबी, कक्षा 10वीं की वार्षिक माध्यमिक 2024 परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग देता है. हालांकि कई छात्रों की वित्तीय बाधाओं को समझते हुए, इस मुफ्त आवासीय कोचिंग के तहत, बोर्ड छात्रों को मुफ्त भोजन और छात्रावास सुविधाएं भी प्रदान करता है.