NEET MDS 2024 Cut-Off: स्वास्थ्य मंत्रालय ने घटाया NEET MDS कटऑफ, जल्द जारी होगा नया रिजल्ट


NEET MDS 2024 Cut-Off: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट एमडीएस 2024 का क्वॉलिफाइंग कटऑफ घटा दिया है. अब सभी कैटेगरी- सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी के लिए NEET MDS 2024 का क्वॉलिफाइंग कटऑफ 21.692 पर्सेंटाइल कम कर दिया गया है.

जिसके बाद अब जनरल और EWS कैटेगरी का कटऑफ 50 पर्सेंटाइल से कम होकर 28.308 पर्सेंटाइल हो गया है. इसी तरह एससी/एसटी/ओबीसी (एसससी/एसटी/ओबीसी के दिव्यांग उम्मीदवारों सहित) का कटऑफ 40 पर्सेंटाइल से घटाकर 18.308 हो गया है. जबकि अनारक्षित वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अब क्वॉलिफाइंग कटऑफ 45 पर्सेंटाइल से घटकर 23.308 पर्सेंटाइल हो गया है.

3 अप्रैल को आया था नीट एमडीएस का रिजल्ट

इसको लेकर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि NEET MDS 2024 का कटऑफ संशोधित करने के बाद रिवाइज्ड रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. नेशनल बोर्ड बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस का रिजल्ट तीन अप्रैल को जारी किया था. जबकि परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को किया गया था.

स्ट्रे राउंड काउंलिंग का जारी हो चुका है रिजल्ट

नीट एमडीएस काउंसलिंग 1 जुलाई से 14 सितंबर तक हुई थी. जबकि, पीजी कोर्सेज के लिए एकेडमिक सेशन की शुरुआत 1 अगस्त को हुई थी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने हाल ही में नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. जिसमें कुल 15487 स्टूडेंट्स क्वॉलिफाई किए गए थे.

ये भी पढ़ें 

CTET 2024 : सीटीईटी दिसंबर के लिए शुरू हो गया आवेदन, जानें कौन हो सकता है शामिल, कब होगी परीक्षा

NASA Eligibility: नासा में नौकरी कैसे मिलेगी? इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा? 12वीं से ही शुरू कर दें तैयारी

Tags: Education news, Health ministry, Medical Education, Neet exam



Source link

x