NEET Paper Leak: सीबीआई को मिल गया मास्टरमाइंड? स्कूल का प्रिंसिपल निकला आरोपी! हजारीबाग बना अड्डा


हाइलाइट्स

पकड़े गए आरोपियों के पिछले 6 महीने का लोकेशन कर रही है ट्रेसओएसीस स्कूल के प्रिंसिपल सह NTA के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एहसानुल हक से सीबीआई ने 20 घंटे तक पूछताछ की. 

रांचीः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में दबिश दी है. सीबीआई की एक टीम फिलहाल हजारीबाग में मौजूद है, जहां ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 7 लोगों के साथ पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने पहले 11 लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन बुधवार की रात को 3 लोगों को छोड़ दिया. ओएसिस स्कूल को नीट की परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था. पेपर लीक प्रकरण में इस स्कूल की कार्यशैली पर जांच एजेंसी को संदेह है. पूछताछ के दौरान मामले में सीबीआई की टीम को कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.

इसके अलावा सीबीआई NEET पेपर लीक में गिरफ्तार आरोपियों और अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लोकेशन का मिलान कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के पिछले 6 महीने का लोकेशन और किससे-किससे बात हुई, इस डिटेल्स का भी मिलान सीबीआई कर रही है. दरअसल, CBI को शक है कि बिहार समेत विभिन्न राज्यो में गिरफ्तार आरोपी सिर्फ कॉन्ट्रैक्टर हैं. सीबीआई का मानना है कि इस पेपर लीक के पीछे मास्टरमाइंड कोई और है. NEET पेपर लीक मामले में ओएसीस स्कूल के प्रिंसिपल सह NTA के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एहसानुल हक से सीबीआई ने 20 घंटे तक पूछताछ की.

CBI की पूछताछ में अब तक जो एहसानुल हक ने बताया है, उसे कड़ी से कड़ी जोड़ने पर CBI को शक है कि पेपर लीक करने के पीछे स्कूल के प्रबंधन का बड़ा हाथ है. आज पूछताछ के बाद एहसानुल हक को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. सीबीआई ने हजारीबाग में बुधवार की रात को जिन लोगों को छोड़ा है, उनको हिदायत दी गई है कि वो शहर छोड़कर नही जायेंगे.

हजारीबाग में सीबीआई की टीम अब भी मौजूद है. सीबीआई की टीम चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने कई दस्तावेज और सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को जब्त किया है. मामले में आज फिर सीबीआई के अधिकारी अन्य लोकेशन पर जांच कर सकते हैं. सीबीआई की टीम नवादा और समस्तीपुर में मौजूद है.

Tags: CBI investigation, NEET



Source link

x