NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा की तारीख की घोषणा , यहां पढ़ें डिटेल्स

NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने गुरुवार को नीट पीजी परीक्षा, 2021 की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। 

इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या  मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। इसके अलावा एक साल का इंटर्नशिप किया होना भी अनिवार्य है। 

जिन उम्मीदवारों ने इंटर्नशिप 30 जून 2021 से पहले पूरी की है वो ही नीट पीजी 2021 का वे ही उ्ममीदवार नीट पीजी 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए योग्यता इंफोर्मेशन बुलेटिन में बताई गई हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीई NBE at 011-45593000 फोन नंबर या लिखकर https://exam.natboard.edu.in/communication.पर भेज सकते हैं.

x