NEET PG 2024: इस साल नीट पीजी परीक्षा कैसे होगी? पेपर लीक से बचने के लिए होंगे खास इंतजाम
नई दिल्ली (NEET PG 2024). एमबीबीएस के बाद मेडिकल के किसी विशेष क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन करने के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है. 23 जून, 2024 को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त, 2024 (रविवार) को होगी. NBEMS ने जानकारी दी है कि इस साल नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को फिलहाल शिफ्ट टाइमिंग का इंतजार है.
नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी पेपर लीक स्कैम 2024 जैसी घटना से बचने के लिए NBEMS नीट पीजी को लेकर काफी सख्ती बरतने जा रहा है. बता दें कि नीट पीजी परीक्षा NBEMS द्वारा आयोजित की जाती है (NEET PG 2024). नीट 2024 पीजी परीक्षा के बाद 15 अगस्त तक इसकी काउंसलिंग भी शुरू हो सकती है.
NEET PG 20224 Guidelines: होम मिनिस्टर और साइबर सेल की रहेगी नजर
नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पीजी एग्जाम अब होम मिनिस्ट्री की निगरानी में आयोजित किया जाएगा. नीट पेपर लीक जैसी घटना से बचने के लिए एग्जाम से मात्र 2 घंटे पहले पीजी परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा. कई सरकारी एजेंसी नीट पीजी परीक्षा पर अपनी खास नजर रखेंगी. इससे परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइबर सेल और होम मिनिस्ट्री नीट पीजी सिक्योरिटी को लेकर आपस में बातचीत कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- फर्जी हैं UP की ये यूनिवर्सिटी, भूलकर भी न लें एडमिशन, बर्बाद हो जाएगा करियर
NEET PG Exam Pattern: नीट पीजी परीक्षा पैटर्न क्या है?
बताया जा रहा है कि इस साल नीट पीजी परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. यह फैसला नीट पीजी परीक्षा से कुछ दिन पहले लिया गया है.
1- अब पेपर मल्टीपल टाइम बाउंड सेक्शन में बंटा होगा. मान लीजिए, अगर नीट पीजी परीक्षा में 5 सेक्शन हैं तो हर सेक्शन के लिए 42 मिनट अलॉट किए जाएंगे और सभी में 40 सवाल पूछे जाएंगे.
2- नए नियम के तहत जब तक एक सेक्शन पूरा नहीं हो जाएगा यानी उसके लिए अलॉट किया गया टाइम पूरा नहीं हो जाएगा, तब तक आप दूसरे सेक्शन में नहीं जा पाएंगे.
3- अलॉटेड समय पूरा हो जाने के बाद कैंडिडेट पिछले सेक्शन के जवाबों को न तो देख पाएंगे और न ही बदल पाएंगे. आपके जवाब लॉक हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर ने Exam से पहले लिया सीनियर्स का आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 08:05 IST