NEET PG 2024 Paper in mid august date soon exam paper just 2 hours before exam home ministry to monitor


NEET PG 2024 Date To Release Soon: नीट पीजी परीक्षा 2024 को लेकर बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं. इनके मुताबिक अब परीक्षा आयोजन को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी. होम मिनिस्ट्री की निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी और किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए परीक्षा का पेपर एग्जाम से करीब दो घंटे पहले ही बनाया जाएगा. बता दें कि नीट यूजी विवाद की आंच लोकसभा तक पहुंच गई है. कल पीएम मोदी ने भी कहा कि गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा और स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा.

दो घंटे पहले बनेगा पेपर

नीट पीजी को लेकर गृह मंत्रालय में हुई बैठक में जो एक बड़ा फैसला लिया गया, वो ये है कि अब परीक्षा का प्रश्न-पत्र एग्जाम से केवल दो घंटे पहले बनाया जाएगा. इस संबंध में एनबीईएमएस का कहना है कि पेपर लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगा और एग्जाम से महज दो घंटे पहले ही पेपर बनेगा. स्टूडेंट्स परीक्षा की शुचिता को लेकर आश्वस्त रहें.

नेशनल बोर्ड के अधिकारियों ने ये भी कहा कि परीक्षा के किसी भी लूप होल के बारे में गहराई से पता किया जा रहा है और अब स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होगा. कई एजेंसियों के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जा रही है. जहां कुछ कमी लगेगी उसे सुधारा जाएगा.

मिलकर कर रहे हैं काम

पेपर लीक मामले से निपटने और आगे ऐसी घटनाएं न हो इसे देखने के लिए इस बार खुद नीटी पीजी की निगरानी गृह मंत्रालय करेगा. इस समस्या से निपटने के लिए होम मिनिस्ट्री, हेल्थ मिनिस्ट्री और मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिलकर काम कर रहे हैं.  

कब होगी परीक्षा आयोजित?

इस संदर्भ में गृह मंत्रालय में हुई बैठक में परीक्षा तिथि घोषणा के संबंध में भी चर्चा हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नीट पीजी परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने के मध्य तक किया जा सकता है. जल्दी ही तारीख की घोषणा भी होगी. हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है.

गृह मंत्रालय में नीट पीजी को लेकर हुई बैठक में हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारी, नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेस, टेक्निकल पार्टनर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और साइबर सेल के अधिकारी शामिल हुए.

इस एग्जाम की भी हुई चर्चा

नीट पीजी के अलावा इस बैठक में फॉरेन ग्रेजुएट मेडिकल एग्जमिनेशन के आयोजन और चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें कि एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई के दिन होना है. नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून को होना था लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री ने 22 जून को परीक्षा स्थगित कर दी थी. अभी नई तारीखें नहीं आयी हैं. 

यह भी पढ़ें: 12वीं पास भर सकते हैं इस गवर्नमेंट जॉब का फॉर्म, महज चार दिन में बंद हो जाएगा लिंक 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x