NEET UG 2024 Preparation Tips How to prepare for neet ug in last one month strategy neet ug exam on 5 may 2024


NEET UG 2024 Preparation In Last One Month: नीट यूजी परीक्षा 2024 के आयोजन में एक महीने से भी कम का समय बचा है. जो कैंडिडेट्स इस बार की नीट यूजी परीक्षा में बैठ रहे हैं उनके लिए ये रिवीजन का समय है. तैयारियां हो चुकी होंगी और इस समय बस जमकर प्रैक्टिस चल रही होगी. ऐसे में कई बार कैंडिडेट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिरी एक महीने में या कम समय में किस प्रकार तैयारी करें ताकि अधिकतम फायदा उठाया जा सके. अगर ये सवाल आपको भी परेशान करता है तो जानते हैं इसका जवाब. ये कुछ टिप्स और ट्रिक्स हैं जो तैयारी में आपकी मदद कर सकते हैं.

इन टिप्स की मदद से करें तैयारी

  • हर विषय के लिए समय बांट लें और जितने दिन बचे हैं उन्हें कुछ इस प्रकार डिवाइड करें कि सभी सब्जेक्ट कवर हो जाएं और कुछ भी न छूटे.
  • इस समय के टाइम-टेबल में अधकितम समय रिवीजन, मॉक टेस्ट और गलतियां सुधारने को दें. कुछ भी नया शुरू न करें और जो आता है केवल उसे ही पक्का करने में समय लगाएं.
  • ये समय मुख्य रूप से एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करने के लिए मुफीद है. इसके डायग्राम, फ्लोचार्ट देखें और और कोर विषयों यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को प्रायॉरिटी दें.
  • रिवीजन जमकर करें और रोज करें. क्वैश्चन बैंक से हर टॉपिक के 40-50 सवाल तैयार करें. सिलेबस का खास ध्यान रखें और उसी के हिसाब से तैयारी आगे बढ़ाएं.
  • इस समय तैयारी के लिए मॉक टेस्ट और सैम्पल पेपर सॉल्व करना बेस्ट रहता है. प्रैक्टिस करने में जितना अधिक समय अभी देंगे, उतना ही बाद में कठिनाई कम होगी.
  • अपनी कमियों और मजबूती को पहचानें और उसी हिसाब से तैयारी आगे बढ़ाएं. किसी की कॉपी न करें लेकिन जिन विषयों को ज्यादा वेटेज दिया जा रहा है उनकी तैयारी पर अधिक फोकस करें.
  • अब एग्जाम में बहुत कम समय बचा है इसलिए पूरे दिलो-जान से तैयारी में जुट जाएं. कोई भी चीज जो आपका ध्यान भंग करे उससे दूरी बनाएं. केवल और केवल पढ़ाई और अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर ध्यान दें.
  • नींद ठीक से लें, हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें, खूब पानी पिएं क्योंकि गर्मी बहुत हो रही है और घर का खाना खाएं. इस समय आप बीमार होना अफॉर्ड नहीं कर सकते इसलिए अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखें. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीए एग्जाम स्थगित करने की यााचिका खारिज की 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x