NEET UG Counselling 2024 First Round Provisional Result Released Again 43 candidates debarred know reason revised list


NEET UG Counselling 2024 Revised Merit List Released: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए जारी हुई प्रोविजनल मेरिट लिस्ट को फिर से रिलीज किया है. इसे रिवाइज किया गया है और इसमें से कई कैंडिडेट्स के नाम हटे हैं. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन कैंडिडेट्स को डिस्क्वालीफाई कर दिया है. इसके बाद नीट यूजी राउंड वन के सेलेक्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट में से इनका नाम हटा दिया गया है. नई लिस्ट एमसीसी की वेबसाइट – mcc.nic.in पर चेक की जा सकती है.

प्रोविजनल बनी फाइनल

नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड में 26,109 कैंडिडेट्स को सीटें प्रोविजनली अलॉट की गई थी. इसके माध्यम से वे एमबीबीएस और बीडीएस प्रोगाम में एडमिशन लेंगे. हालांकि इन सीटों पर आपत्ति करने या किसी भी संबंध में शिकायत करने की आखिरी तारीख और समय (आज सुबह 11 बजे तक) निकल चुका है. इसलिए अब ये प्रोविजनल नहीं बल्कि फाइनल सीटें कहीं जाएंगी. पहले इनके संबंध में शिकायत की जा सकती थी लेकिन अब ये समय निकल चुका है. इसके बाद अगले राउंड की मेरिट लिस्ट रिलीज होगी और एडमिशन प्रोसेस आगे बढ़ेगा.

एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करें अलॉटमेंट रिजल्ट

वे कैंडिडेट्स जिन्हें नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड में सीटें अलॉट कर दी गई हैं और जो अब फाइनल भी हो गई हैं, ये कैंडिडेट्स अपना एडमिशन कंफर्म कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें दिए गए कॉलेज में समय-सीमा के अंदर रिपोर्ट करना होगा. जिनको सीटें दे दी गई हैं, वे एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

ये हैं आगे की जरूरी तारीखें

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल के मुताबिक जिन कैंडिडे्टस को सीटें अलॉट कर दी गई हैं, वे 29 अगस्त तक अपने इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट कर सकते हैं. इसका बाद रिपोर्ट करने का समय नहीं मिलेगा. इसके बाद अगले राउंड में 30 और 31 अगस्त के बीच इन कॉलेजों या संस्थानों को इनरोल कराने वाले कैंडिडेट्स के डिटेल वैरीफाई कराने होंगे. इसकी जानकारी एमसीसी को देनी होगी.

मिलेंगे ये डिटेल

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की नई लिस्ट चेक करते समय कैंडिडेट्स को ये डिटेल मिलेंगे. कैंडिडेट की रैंक, उसका कोटा, दिया गया इंस्टीट्यूट (जहां से वो डिग्री लेगा), कैंडिडेट किस कैटेगरी का है, उसको किस कैटेगरी में एडमिशन दिया गया है वगैरह. इसे देखने के लिए आपको एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आगे के अपडेट भी और इस संबंध में कोई नई जानकारी पाने के लिए भी आपको एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर विजिट करनी होगी. 

यह भी पढ़ें: क्या भारत में नौकरी कर सकते हैं पाकिस्तान के नागरिक? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x