NEET UG Counselling 2024 Round 2 614 seats added MBBS BDS Course MCC Important Dates mcc.nic.in


NEET UG Counselling 2024 614 Seats Added in Round 2: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड टू में अतिरिक्त सीटें जोड़ी गई हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने दूसरे राउंड में कुल 614 सीटें जोड़ी हैं. अब कैंडिडेट्स इतनी और सीटों पर एमबीबीएस और एमडीएस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. ये भी जान लें कि सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग अभी भी चल रही है. शुरुआत 5 सितंबर के दिन हुई थी.

इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे राउंड के लिए आवेदन करने के लिए अभी भी लिंक खुला है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 है. इस तारीख तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की जा सकती है. ऐसा करने के लिए आपको एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mcc.nic.in.

किस दिन आएगा रिजल्ट

नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के नतीजे 13 सितंबर के दिन घोषित होंगे. इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स को एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. रिजल्ट जारी होने के सात दिन के अंदर ये काम करना होता है. किस कैंडिडेट को कौन सा कॉलेज अलॉट हआ है, उसके हिसाब से उसे 14 से 20 सितंबर 2024 के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें: RPSC ने तमाम पदों पर निकाली भर्ती, 40 साल तक के कैंडिडेट्स को मौका

किस कॉलेज को मिलीं अतिरिक्त सीटें

ये 614 अतिरिक्त एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें इन कॉलेजों को अलॉट की गई हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेज, थलारासिंगी गांव, पडेरू, आंध्र प्रदेश, सरकारी मेडिकल कॉलेज, नासिक, महाराष्ट्र, मल्ला रेड्डी डेंटल कॉलेज फॉर वुमेन, हैदराबाद, तेलंगाना, मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, हैदराबाद, तेलंगाना, मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद , तेलंगाना, मल्ला रेड्डी मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन, हैदराबाद.

किसको कितनी सीटें

एमसीसी ने जो 614 सीटें जोड़ी हैं इनमें से ज्यादतर तेलंगाना को मिली हैं. अलग-अलग बात करें तो 7 सीटेंट आंध्र प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को, 7 सीटें चार महाराष्ट्र के कॉलेजों को और तेलंगाना के 8 कॉलेजों को 600 सीटें मिली हैं. ये भी जान लें कि तेलंगाना की 50 फीसदी सीटें केवल महिलाओं के लिए हैं.

यह भी पढ़ें: 7वीं पास भी कर सकते हैं बैंक की इस नौकरी के लिए अप्लाई

समय के अंदर च्वॉइस सबमिट कर दें

कैंडिडेट्स को समय के अंदर अपने ऑर्डर ऑफ प्रिफरेंस यानी आप कौन से कॉलेज को पहली च्वॉइस पर रखते हैं और उसके बाद कौन से कॉलेज को भरना होगा. कैंडिडेट्स की च्वॉइस के हिसाब से ही उन्हें सीटें अलॉट होंगी. हालांकि ये बहुत सी दूसरी बातों पर भी निर्भर करता है जिसमें कैंडिडेट की रैंक, कैटेगरी, उपलब्ध सीटें आदि बहुत सी चीजें आती हैं.

अभी दो राउंड और होंगे

एमसीसी 15 फीसदी ऑल इंडिया सीटों के लिए अभी दो राउंड और कंडक्ट करेगी. कुल चार राउंड होने हैं और अभी दूसरे के लिए प्रक्रिया चल रही है. अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. 

यह भी पढ़ें: झारखंड में स्टेनोग्राफर पद पर चल रही है भर्ती, ग्रेजुएशन पास को मौका, 80 हजार तक है सैलरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x