NEET UG Counselling 2024 Round 2 Seat allotment result declared at mcc.nic.in


मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 19 सितंबर 2024 को NEET UG काउंसलिंग राउंड-2 के लिए सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने राउंड-2 के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. यह आवंटन लिस्ट उन विकल्पों के आधार पर तैयार की गई है जो छात्रों ने आवेदन करते समय दर्ज किए थे. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं.

इस राउंड में आवंटित सीटों को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 20 से 27 सितंबर 2024 के बीच संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. यह अंतिम प्रवेश प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए सभी उम्मीदवारों से ध्यान रखें कि वह समय पर आवश्यक दस्तावेज के साथ कॉलेज में उपस्थित हों.

यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा महीने की सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, यहां चेक कर लें डिटेल

आवश्यक दस्तावेज

  • आवंटन पत्र – यह पत्र आवंटित सीट की पुष्टि करता है.
  • NEET UG 2024 एडमिट कार्ड – यह परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक था.
  • NEET UG 2024 परिणाम – यह उम्मीदवार के परीक्षा में प्राप्त अंकों का प्रमाण है.
  • कक्षा 10 और 12 के प्रमाण पत्र – ये उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करते हैं.
  • पासपोर्ट आकार के फोटो – आवेदन पत्र पर चिपकाए गए फोटो के समान 8 फोटो.
  • पहचान प्रमाण – जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड.
  • एनआरआई उम्मीदवारों को पासपोर्ट आदि प्रस्तुत करना होगा.
  • अगर उम्मीदवार SC, ST, OBC-NCL, EWS श्रेणियों में आते हैं, तो उन्हें संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी है. इसके अलावा विकलांगता प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी यदि लागू हों तो लाना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्रुप डी के 257 पदों पर निकली भर्ती, 24 सितंबर से भरें फॉर्म, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी

सीट आवंटन परिणाम कैसे चेक करें

  • स्टेप 1: MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होम पेज पर NEET UG 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: आपका सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • स्टेप 5: परिणाम को डाउनलोड करें और इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

यह भी पढ़ें: हेल्थ मिनिस्ट्री ने घटाई NEET MDS की कट-ऑफ, अब ज्यादा कैंडिडेट्स को मिलेगा एडमिशन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x