neha kakkar was in depression after breakup with hemansh kohli shared emotional post


Neha Kakkar-Hemansh Kohli Breakup: बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने शादी कर ली है. हिमांश ने अपनी शादी की फोटोज शेयर करके सभी को चौंका दिया है. उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. हिमांश शादी करने से पहले सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट कर चुके हैं. दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल भी किया हुआ था और जब इनका ब्रेकअप हुआ था तो सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट वायरल हुए थे. हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे.

नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था पोस्ट
नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बार बहुत परेशान हो गई थीं. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. डिप्रेशन के बारे में नेहा ने कई बार खुलकर बात की है. हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा दोबारा डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर इस बारे में बात की थी.

आने लगे थे ऐसे ख्याल
हिमांश कोहली ने ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में थीं. वो उससे बाहर नहीं निकल पाईं थीं कि उनका नाम इंडियल आइडल के कंटेस्टेंट विभोर पाराशर से जुड़ने लगा था. दोनों के डेट करने की खबरें आने लगीं थीं. इस अफवाह को नेहा झेल नहीं पाईं और बहुत परेशान हो गई थीं. 

नेहा ने पोस्ट में लिखा था- ‘इतना पत्थर दिल भी नहीं होना चाहिए. किसी की पर्सनल लाइफ या उसके कैरेक्टर के बारे में बात करना बंद कीजिए. जज करना, लोगों को शर्मिंदगी महसूस करवाना बंद कीजिए. इस हद तक कुछ भी ऐसा मत करो कि वह इंसान डिप्रेशन में ही चला जाए. अगर आप किसी के पिता या भाई हैं तो क्या अपनी बेटी या बहन के साथ भी ऐसा ही करेंगे? लोगों को इस हद तक बुरा महसूस करवाना बंद कर दो कि वो अपनी जिंदगी ही खत्म करने के बारे में सोचने लगें.

हिमांश ने ब्रेकअप पर तोड़ी थी चुप्पी
नेहा ने ब्रेकअप के लंबे समय बाद ही हिमांश ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- जो होना था वो हो गया. मैं उसे बदल नहीं सकता हूं. मैं अभी भी उनकी इज्जत करता हूं और उनके अच्छ की कामना करता हूं. 

हिमांश और नेहा दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. नेहा ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी खूब एंजॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: ऑडिशन पर नशीली ड्रिंक पिलाई, फिर कैसे इज्जत बचाकर भागीं थीं ये एक्ट्रेस, खुद किया खुलासा



Source link

x