Nepal PM Pushpa Kamal Dahal India Visit PM Modi Will Talk On Border Dispute Today And Will Inaugurate Uttar Pradesh First Land Port


Nepal PM India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) ‘प्रचंड’ बुधवार (31 मई) को अपनी बेटी गंगा दहल (Ganga Dahal) के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. पीएम प्रचंड आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 
 
दरअसल, प्रधानमंत्री के रूप में प्रचंड का ये चौथा भारतीय दौरा है. आज प्रधानमंत्री मोदी और पीएम प्रचंड भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले ‘लैंड पोर्ट’ का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रुपईडीहा लैंड पोर्ट में सलाहकार के रूप में तैनात ए पी सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे नई दिल्ली से इस लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. सिंह ने बताया कि रुपईडीहा लैंड पोर्ट का निर्माण 115 एकड़ भूमि पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे नेपाल के पीएम प्रचंड

वहीं, इस अवसर पर आज हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में खास लंच का भी आयोजन किया जाएगा. इसके बाद पीएम प्रचंड देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे. वो नई दिल्ली में नेपाल-भारत बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे. प्रचंड भारत में मौजूद नेपाली समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

बीते दिन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया था, ‘‘नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत-नेपाल के घनिष्ठ और अनोखे संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी.’

यह भी पढ़ें.

Rahul Gandhi Speech: ‘मुस्लिम, आदिवासी और दलित…’, अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान पर संग्राम, बीजेपी बोली- देश को कर रहे हैं बदनाम | बड़ी बातें





Source link

x