DU Cut Off List: देश के लाखों छात्रों के लिए अहम खबर, 10 को जारी हो सकती है DU की पहली कटऑफ लिस्ट
DU Cut Off List: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) अब 10 अक्टूबर को ही स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर सकता है। इससे पहले 12 अक्टूबर की तिथि निर्धारित थी। लेकिन, दाखिले के लिए छात्रों को अधिक समय देने के मकसद से डीयू प्रबंधन 10 को ही कटऑफ जारी करने पर विचार कर रहा है। हालांकि दाखिला प्रक्रिया 12 अक्टूबर से ही शुरू होगी। डीयू दाखिला समिति की प्रमुख शोभा बगई के मुताबिक छात्रों को अधिक समय देने के लिए कटऑफ को पहले जारी करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। हालांकि दाखिला प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 12 अक्टूबर से ही शुरू होगी, लेकिन पहले कटऑफ जारी होने से छात्रों को कॉलेज व पाठ्यक्रमों का चयन करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा। इससे कोरोना संकट में छात्रों को राहत मिलेगी।
वहीं, दाखिले के दौरान छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए डीयू ने 28 सदस्यीय टीम गठित की है। टीम के सदस्य दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्रों के लगातार संपर्क में रहेंगे। डीयू के कॉलेज डीन डॉ. बलराम पाणि ने बताया कि दाखिले पहली बार ऑनलाइन हो रहे हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दाखिले के दौरान छात्रों को परेशानी पेश नहीं हो।
DU Cut Off List:
छह अक्टूबर से फेसबुक लाइव के जरिये दाखिला लेने वाले छात्रों की मदद की जाएगी। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए 28 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें शिक्षक, तकनीकी विशेषज्ञ, गैर शिक्षक कर्मचारी शामिल हैं। छात्रों से फोन पर बातचीत के दौरान किस तरह व्यवहार करना है इसके लिए एक औपचारिक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया।
13 को जारी होगी एयूडी की पहली कटऑफ लिस्ट
अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के लिए पहली कटऑफ लिस्ट अब 13 अक्टूबर को जारी होगी। पहले यह लिस्ट पांच अक्टूबर को आनी थी, लेकिन इस तिथि को बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि संशोधित दाखिला प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। इससे पहले दाखिला समिति द्वारा 29 सितंबर को जारी कैलेंडर के मुताबिक, दाखिला प्रक्रिया छह अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलनी थी।
वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध कॉलेजों में तदर्थ सहायक प्रोफेसर के खाली पड़े 5000 पदों की नियुक्ति को विभिन्न विषयों की स्क्रीनिंग को अपडेट कर सार्वजनिक कर दिया गया है। एंथ्रोपोलॉजी विभाग में स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की छटनी कर 8 अक्टूबर से साक्षात्कार शुरू होंगे।
वहीं हिंदी, वाणिज्य, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, कानून, रसायन विज्ञान, भौतिकी आदि इन सभी विषयों के शिक्षकों के साक्षात्कार अगले महीने नवंबर में होने की संभावना है।