New Parliament Building Ianuguration By Pm Narendra Modi Asaduudin Owaisi On Rjd Tweet | New Parliament Building: ‘RJD का कोई स्टैंड नहीं’, ताबूत से संसद की तुलना पर भड़के ओवैसी, उद्घाटन पर कहा
[ad_1]
Owaisi On Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (28 मई) संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर दिया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. विपक्ष के विरोध के बीच हुए इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई थी. वहीं, प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन को लेकर एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा. इसके साथ ही ओवैसी ने संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर आरजेडी की आलोचना की.
ओवैसी ने कहा, बेहतर होता अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन करते. आरजेडी के ट्वीट पर उन्होंने कहा, राजद का कोई स्टैंड नहीं, पुराने संसद भवन को दिल्ली फायर सर्विस से क्लीयरेंस तक नहीं था. वे (राजद) संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं? वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है?
[ad_2]
Source link