New Parliament Building Know How Can You Visit Parliament And How Can You Make Entry Pass Check Here All Details

[ad_1]

भारत को आज नई संसद मिल गई है. अब भारत के नए कानून और देश की भविष्य की चर्चा नए संसद भवन में होगी. कुछ दिनों से नई संसद काफी चर्चा में है और इंटरनेट पर नए संसद भवन के वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं. अखबारों से लेकर न्यूज चैनलों तक बताया जा रहा है कि देश की नई संसद कितनी भव्य है और इसमें क्या क्या खास है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन कर दिया है और अब नया संसद भवन कार्यवाही के लिए तैयार है. नए संसद भवन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं और लोग खुद भी इसका दीदार करना चाहते हैं. 

देश की आम जनता भी संसद परिसर में घूमना चाहती हैं. अगर आप भी संसद को अंदर से देखना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर आप किस तरह से संसद भवन घूम सकते हैं और संसद की कार्यवाही देख सकते हैं. तो जानते हैं आखिर आम जनता के संसद में जाने का क्या प्रोसेस है और किस तरह से एंट्री का पास बनता है… 

क्या हर कोई सांसद में जा सकता है?

ऐसा नहीं है कि आप जब चाहें संसद में एंट्री ले सकते हैं और संसद घूम सकते हैं. संसद में जाने का अलग प्रोसेस होता है, जिसके जरिए आपको एंट्री मिलती है. वैसे अभी तक नई संसद में आम लोगों की एंट्री को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है, लेकिन संसद की कार्यवाही के दौरान लोग संसद में जा सकते हैं. बता दें कि संसद में संसद की कार्यवाही देखने के लिए आम लोगों को एंट्री दी जाती है, जिसके लिए सदन पर दर्शक दीर्घा होती है, जहां से लोग सदन की कार्यवाही देख सकते हैं. माना जा रहा है कि नई संसद में भी इसी व्यवस्था के चलते एंट्री मिल सकती है. 

कैसे होती है एंट्री?

सदन की कार्यवाही देखने के लिए संसद में एंट्री के लिए एक पास बनवाना होता है. ये ग्रुप में बनवाया जाता है और अकेले व्यक्ति के हिसाब से भी बनवाया जाता है. कई बार स्कूली बच्चों को भी संसद में घुमाया जाता है, जिसके लिए अलग पास बनता है. इसके लिए अलावा अकेले शख्स को लेकर भी पास बनता है. ये पास संसद सचिवालय से बनवाए जाते हैं. साथ ही आप किसी भी सासंद के जरिए भी संसद में जा सकते हैं. आप क्षेत्र के सांसद से इसके लिए बोल सकते हैं और सांसद की पैरवी के जरिए पास बन जाता है. इसमें सासंद की सिफारिश की जरुरत होती है. 

वहीं, अगर आप संसद म्यूजियम घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आप सीधे एंट्री ले सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से पास की जरुरत नहीं होती है और आपको अवकाश के दिनों के अलावा एंट्री मिल जाएगी. हालांकि, इसमें आपको म्यूजियम देखने की ही परमिशन मिलती है, जहां संसद और प्रधानमंत्रियों से जुड़े कई अहम सामान रखे हैं. वहीं, अगर नई सांसद में आम लोगों की एंट्री के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोग संसद में जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- नई संसद में राज्यसभा में लाल और लोकसभा में बिछा है हरा कारपेट… जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

[ad_2]

Source link

x