New Year 2025: अल्मोड़ा के मशहूर शिखर होटल में करें 31st की पार्टी, इस बार बहुत कुछ स्पेशल



HYP 4876170 cropped 26122024 000427 img20241226wa0000 watermar 2 New Year 2025: अल्मोड़ा के मशहूर शिखर होटल में करें 31st की पार्टी, इस बार बहुत कुछ स्पेशल

अल्मोड़ा. नए साल के जश्न के लिए काफी संख्या में लोग घूमने निकलते हैं. ज्यादातर लोग पहाड़ों का रुख करते हैं क्योंकि वे नेचर के बीच रहकर नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं. अगर आप उत्तराखंड के अल्मोड़ा आ रहे हैं, तो यहां आपको एक से बढ़कर एक होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे 31st की पार्टी का इंतजाम करते हुए मिल जाएंगे लेकिन अगर आप कुछ हटके चाहते हैं, तो आपको अल्मोड़ा के मशहूर होटल शिखर जरूर आना चाहिए. शिखर तिराहे के पास यह होटल स्थित है. हर साल की तरह इस बार भी नए साल का जश्न यहां काफी खास होने वाला है.

होटल शिखर अल्मोड़ा के पुराने होटलों में से एक है. इसकी स्थापना साल 1989 में हुई थी. होटल मालिक राजेश बिष्ट ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर को यहां मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं, जो आपके नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं. नए साल के स्वागत के लिए होटल को सजाया जा रहा है. जो पर्यटक उनके होटल में आएंगे, तो उनके लिए विशेष रूप से पहाड़ी व्यंजन बनाए जाएंगे. साथ ही मेहमानों के लिए उस दिन बोनफायर और म्यूजिक की व्यवस्था भी की जाएगी.

होटल बुकिंग पर डिस्काउंट भी
उन्होंने कहा कि होटल में रुकने वाले पर्यटकों को वह विशेष डिस्काउंट भी दे रहे हैं. यहां 2200 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक के कमरे हैं. इसके साथ ही टैरिफ पर 25 से 30 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. हमारे होटल से आपको हिमालय का विहंगम नजारा देखने को मिलता है. यहां विभिन्न राज्यों के साथ-साथ देश-विदेश से पर्यटक आकर ठहरते हैं.

होटल में हुई 60 से 70 फीसदी बुकिंग
राजेश बिष्ट ने आगे कहा कि नए साल को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और काफी संख्या में लोगों की बुकिंग भी हो रही है. दिल्ली, पंजाब, मुंबई, हरियाणा आदि विभिन्न राज्यों के पर्यटक आ रहे हैं. इसके साथ ही 31st को लेकर उनके होटल में 60 से 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. आप शिखर तिराहे पर स्थित हमारे होटल आकर बुकिंग करा सकते हैं. आप इन नंबरों 05962- 230253, 230156 और 231324 पर कॉल कर या हमारी वेबसाइट https://www.hotelshikhar.in/ पर जाकर भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

Tags: Almora News, Local18, New Year Celebration, Uttarakhand news



Source link

x