NIRF Ranking 2023 Best Medical Colleges See List Of Best Medical Colleges Here
NIRF Medical College Ranking 2023 Released: एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 जारी कर दी गई है. इस बार आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी में टॉप किया है, वहीं आईआईएससी बैंगलोर ने दूसरा स्थान पाया है. इसी तरह मेडिकल से लेकर, इंजीनयिरिंग और लॉ तक की कैटेगरी के सभी प्रकार के कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट प्रकाशित की गई है. अगर अलग अलग बात करें और चर्चा मेडिकल कॉलेजों की हो तो इस बार लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आया है एम्स दिल्ली का. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली ने बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में पहला स्थान पाया है.
कौन से हैं बेस्ट मेडिकल कॉलेज
बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम एम्स, नई दिल्ली का है. इस कॉलेज को एनआईआरएफ रैंकिंग मिली है 1. इसी के साथ इस संस्थान को स्कोर मिला है 91.6. दूसरे स्थान पर बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में नाम है पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ का. इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहा क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर.
किसका स्कोर क्या है
पहले स्थान पर आने वाले एम्स दिल्ली की तुलना में दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले संस्थानों का स्कोर इससे काफी कम है. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ दूसरे पायदान पर है और तीसरे स्थान पर है क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर.
अगर इनके स्कोर की बात करें तो पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ को एनआईआरएफ रैंकिंग में स्कोर मिला है 79 और क्रिस्टियन मेडिल कॉलेज, वेल्लोर को 72.84 स्कोर मिला है. दूसरे और तीसरे पायदान के स्कोर में ज्यादा अंतर नहीं है.
तीनों संस्थान ने मेंटेन की है रैंक
बता दें कि इन तीनों संस्थानों ने ही अपना स्कोर मेंटेन किया है. ये पिछले साल भी टॉप तीन पर थे और इस साल भी टॉप तीन पर हैं. इस रैंकिंग के एक विशेषता ये भी जान लें कि जब से एनआईआरएफ रैंकिंग साल 2018 से इंट्रोड्यूज हुई है तब से लेकर आज तक एम्स, दिल्ली हमेशा ही टॉप वन पोजीशन पर रहा है.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 की आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI