NIRF Rankings 2023 Top Engineering Colleges List Of Top Engineering Colleges Other Than IIT Madras


नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 यानी एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 रिलीज कर दी गई है. इस बार की लिस्ट में आईआईटी मद्रास ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में पहले स्थान पाया है साथ ही ओवरऑल बेस्ट इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में भी इस संस्थान का नाम सबसे ऊपर है. ये रैंकिंग यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट और रिसर्च जैसे बहुत से क्षेत्रों के लिए जारी की गई है. जानते हैं की इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में और कौन-कौन से कॉलेज शामिल हुए हैं.

ये है टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट

इस बार इस लिस्ट में टॉप पर आईआईटी, मद्रास है. इसे एनआईआरएफ रैंकिंग में पहला स्थान मिला है और पिछला साल यानी साल 2022 में भी इसे यही पोजिशन मिली थी. अगर स्कोर की बात करें तो एनआईआरएफ ने आईआईटी मद्रास को 90.04 स्कोर दिया है.

किस कॉलेज का कितना स्कोर

दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली का नाम है. इसे इस साल और पिछले साल भी एनआईआरएफ रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला था. स्कोर की बात करें तो आईआईटी, दिल्ली का स्कोर है 88.12. इसी प्रकार तीसरे पायदान पर रहा आईआईटी बॉम्बे. इसने भी पिछले साल की तरह अपनी तीसरी रैंक बरकरार रखी है. स्कोर की बात की जाए तो आईआईटी बॉम्बे का स्कोर है 83.96.

तीनों संस्थान ने फिर से जमाया कब्जा

बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में ये तीनों संस्थान पिछली बार की तरह ही इस बार भी छाए रहे. साल 2022 में भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर ये इंस्टीट्यूट थे और इस साल भी यही इंस्टीट्यूट रहे.

लिस्ट के बाकी नाम कौन से हैं

पहले तीन पायदान के बाद लिस्ट के बाकी नाम ये हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर, यूपी – चौथा स्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की, उत्तरखंड – पांचवां स्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर, वेस्ट बंगाल – छटवां स्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी, असम – सातवां स्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद, तेलांगना – आठवां स्थान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु – नौंवा स्थान

जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता, वेस्ट बंगाल – दसवां स्थान. 

यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 की आंसर-की जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x