Nitish Kumar Condoles Death Of Bihar Workers In Karnataka Godown Collapse, Announces Ex Gratia – कर्नाटक गोदाम दुर्घटनाः नीतीश ने पीड़ितों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता की घोषणा की
खास बातें
- बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कर्नाटक की घटना पर दुख जताया
- मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
- पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है और सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे
पटना :
बिहार (Bihar) के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक गोदाम ढहने की घटना में राज्य के सात प्रवासी श्रमिकों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय द्वारा यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कर्नाटक के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम ढहने की घटना में राज्य के सात प्रवासी श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री को गहरा दुख हुआ है और उन्होंने मृतकों के परिवार को तत्काल दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी राज्य के प्रवासी श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है .