Nitish Kumar Reddy Education Qualification Check Here India vs Australia BGT Melbourne
Nitish Kumar Reddy Education Qualification: मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जो भारतीय क्रिकेट के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगा. जहां दिग्गज बल्लेबाज इस दौरे पर संघर्ष करते नजर आए. तो वहीं नीतीश ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया.
पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतीश ने तीन बार अर्धशतक के करीब पहुंचने के बावजूद उसे भुनाने में चूक गए थे. लेकिन मेलबर्न की पिच पर 171 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया. उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी खासी सराहना कर रहे हैं. लेकिन नीतीश क्रिकेट के मैदान ही नहीं पढ़ाई-लिखाई में भी होशियार हैं. आइए जानते हैं उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है.
क्रिकेट में शानदार शुरुआत
मेलबर्न में शतक के साथ नीतीश ने यह साबित कर दिया है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. इस सीरीज में उनका प्रदर्शन उन्हें भविष्य का स्टार बताने के लिए काफी है. फैंस उनकी सादगी और खेल के प्रति उनके समर्पण की भी सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
DU में जॉब पाने का शानदार मौका, इस डेट तक कर लें अप्लाई, भरे जाएंगे इतने पद
इसके हैं मास्टर
नीतीश रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. सिर्फ 5 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया. क्रिकेट के प्रति उनका जुनून इतना गहरा था कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने इसे भी जारी रखा. नीतीश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नर्सरी स्कूल से की और फिर बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE) में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने मास्टर्स इन बिजनेस एनालिटिक्स की पढ़ाई की.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!
कितनी है नीतीश की नेटवर्थ?
नीतीश कुमार रेड्डी की नेटवर्थ लगभग 8 से 15 करोड़ रुपये आंकी गई है. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के बाद उन्हें सी-ग्रेड के तहत 1 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. कहां ये भी जा रहा है कि नीतीश आगे आने वाले समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI