Nitish Kumar Submits Letter Of Support To Governor, Can Take Oath As CM This Evening Itself – नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र, आज शाम ही ले सकते हैं सीएम पद की शपथ
[ad_1]
नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर को समर्थन पत्र सौंप दिया है. राज्यपाल ने उनका दावा स्वीकार कर लिया है. ऐसे में नीतीश कुमार आज शाम ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नीतीश कुमार नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता बिहार पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.” उन्होंने कहा कि वह ‘महागठबंधन’ से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे.
नीतीश पर ‘अवसरवादी’ होने के लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के गठन में अपनी भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने गठबंधन कराया लेकिन कोई कुछ काम ही नहीं कर रहा था… तो हमने बोलना छोड़ दिया था.” नीतीश के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उनकी तुलना ‘गिरगिट’ से की और कहा कि राज्य की जनता उनके विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें :-
नीतीश कुमार के NDA में जाने से बिहार विधानसभा में बदल गया सीटों का गणित
[ad_2]
Source link