NMC Changes Rules For MBBS Students Now Course To Be Complete Within 9 Years And First Year Within 4 Attempts


NMC Issued New Rules For MBBS: मेडिकल के छात्रों के लिए नये नियम लागू किए गए हैं. नेशनल मेडिकल काउंसिल ने इन नियमों को निकाला है. इसके तहत ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेग्यूलेशंस 2023 को बदला गया है. अब एमबीबीएस के स्टूडेंट्स को कोर्स में इनरोल करने के नौ साल के अंदर इसे पूरा करना होगा. जिस दिन से उनका एडमिशन होगा, उस दिन से नौ साल गिने जाएंगे. इसके साथ ही दूसरा बड़ा नियम ये है कि एमबीबीएस का पहला साल अधिकतम चार प्रयास यानी चार अटेम्प्ट में पूरा करना होगा. इससे ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे.

रिजल्ट जारी होने के बाद होगी काउंसलिंग

एनएमसी ने ये भी कहा है कि मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन कॉमन काउंसलिंग के माध्यम से नीट यूजी रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद होगा. ये काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी के माध्यम से होगी.

क्या लिखा है नये रेग्यूलेशन में

नये जारी किए गए जीएमईआर यानी ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेग्यूलेशन में साफ कहा गया है कि स्टूडेंट्स को एमबीबीएस का पहला साल यानी (फर्स्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस) पास करने के लिए चार से ज्यादा मौके नहीं दिए जाएंगे. साथ ही किसी भी स्टूडेंट को किसी भी कंडीशन में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स पूरा करने के लिए एडमिशन के दिन से नौ साल से अधिक समय नहीं दिया जाएगा.

नीट पास करना है जरूरी

एनएमसी ने ये भी कहा कि इंडिया या इंडिया के बाहर मेडिकल डिग्री लेने के लिए यानी एमबीबीएस करने के लिए कैंडिडेट्स का नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नये रेग्यूलेशंस में एनएमसी ने साफ किया कि नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी एग्जाम ही पास करना होगा. इसी के बेसिस पर इंडिया और इसके बाहर के देशों में एडमिशन मिलेगा.

जल्दी आएंगे नतीजे

इस बार नीट 2023 परीक्षा के नतीजे जल्दी ही जारी किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की नीट परीक्षा दी हो वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 के दिन किया गया था और करीब 21 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था. 

यह भी पढ़ें: यहां 9 हजार पद पर निकली सरकारी नौकरियां 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x