No Mention Of Removing Inflation, Unemployment And Poverty In BJPs Manifesto: Tejashwi – BJP के घोषणा पत्र में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने का ज़िक्र नहीं: तेजस्वी


gchqj2fc tejaswi No Mention Of Removing Inflation, Unemployment And Poverty In BJPs Manifesto: Tejashwi - BJP के घोषणा पत्र में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने का ज़िक्र नहीं: तेजस्वी

बीजेपी ने आज जारी किया है घोषणा पत्र.

पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने या कम करने का ज़िक्र नहीं है. पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यादव ने दावा किया, “भाजपा के घोषणा पत्र में कहीं भी नौकरी और रोजगार का ज़िक्र नहीं है और ना ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने अथवा कम करने का ज़िक्र है.”

यह भी पढ़ें

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के घोषणा पत्र में देश के 60 फ़ीसदी युवाओं, 80 प्रतिशत किसानों और देश के लगभग छह लाख 40 हजार से अधिक गांवों के लिए कुछ भी नहीं है. यादव ने कहा कि बिहार सहित देश के पिछड़े और गरीब राज्यों के विकास एवं उत्थान के लिए भी भाजपा के घोषणा पत्र में कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों से लोकसभा के सबसे अधिक सांसद आते हैं, उन राज्यों के विकास के लिये भी घोषणा पत्र में कुछ नहीं है. राजद नेता ने आरोप लगाया कि वे (भाजपा नेता) अपने घोषणा पत्र में नौकरी, रोजगार, युवा, किसान, जवान और गांव को पूर्णत: भूल गए हैं.

ये भी पढ़ें- “3 करोड़ और नए घर… ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान योजना में लाया जाएगा”, घोषणापत्र पर PM मोदी

Video : BJP का संकल्पपत्र जारी होने के बाद क्यों खड़े हो गए है BJP नेताओं के रोंगटे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x