Noida Authoritys Action, Encroachment Removed From Land Worth More Than Rs 260 Crore In 24 Hours – नोएडा अथॉरिटी का एक्शन, 24 घंटे में 260 करोड़ से ज्यादा की जमीन से हटाया अवैध कब्जा



no6qufl noida authoritys bulldozers Noida Authoritys Action, Encroachment Removed From Land Worth More Than Rs 260 Crore In 24 Hours - नोएडा अथॉरिटी का एक्शन, 24 घंटे में 260 करोड़ से ज्यादा की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

बसई गांव के खसरा संख्या-59, 60, 61 तथा 62, सेक्टर-68 में भूखंड संख्या 27ए जो पार्क के लिए नियोजित थी. उस पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया था. नोएडा प्राधिकरण की टीम ने यहां पर 4,500 वर्गमीटर की जमीन पर हुए निर्माण तथा टीन शेड की चारदिवारी को ध्वस्त करके जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया. इस जमीन की कीमत तकरीबन 34 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मदरहुड अस्पताल सेक्टर- 48 के सामने किए जा रहे अवैध निर्माण को मौके पर जाकर रूकवाया तथा शटरिंग ध्वस्त की. प्राधिकरण की वर्क सर्किल-3 के अधिकारियों ने थाने में अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. प्राधिकरण की ओर से चलाए गए अभियान से भूमाफिया तथा अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

रविवार को प्राधिकरण ने हाजीपुर में खसरा नंबर-514 पर निर्मित कांप्लैक्स पर नोटिस चस्पा करते हुए अवैध अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा भंगेल में खसरा संख्या 217, 225, 226 पर महर्षि ट्रस्ट की सीमा के अंदर अवैध इमारतों को सील करने के निर्देश दिए.

वहीं, सलारपुर में खसरा संख्या 700 से 715 में करीब 30 हजार वर्गमीटर जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया. इस जमीन की अनुमानित लागत करीब 180 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस जमीन पर अवैध दुकानें बनाई गई थी. यहां दो से तीन जेसीबी और भारी पुलिस लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया.

ये भी पढें- गुजरात : नौका से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 173 किलोग्राम हशीश जब्त, पांच गिरफ्तार

Video : ‘Ajit Pawar को वापस पार्टी में लेना एक गलती’: शरद पवार

जमीन डीएससी रोड से सटी होने से इसकी कीमत कहीं ज्यादा है. साथ ही मास्टर प्लान के अनुसार ये जमीन नियोजित भी है. यही नहीं सलारपुर में खसरा संख्या 582, 600, 601, 602, 603, 605, 606, 607, 608, 609, 780 पर निर्माण इमारतों पर ‘यह बिल्डिंग अवैध है’ लिखवाया गया है. इन इमारतों को ध्वस्त किए जाने का काम जल्द किया जाएगा. इन इमारतों में गाड़ियों के शो रूम से लेकर सर्विस सेंटर तक शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x