Noida: Lift Falls From 8th Floor, 9 People Seriously Injured – नोएडा : 8वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, 9 लोग गंभीर रूप से घायल
नई दिल्ली:
दिल्ली से सटे नोएडा की एक इमारत की लिफ्ट के गिरने से उसमें सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में से पांच की हालत बहुत नाजुक हैं. उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. इस घटना में घायल हुए सभी 9 लोग आईटी कंपनी के कर्मचारी थे. मिल रही जानकारी के अनुसार घटना नोएडा सेक्टर 125 के रिवर साइड टॉवर की बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम 5.45 बजे की है. जब एरास्मिथ टेक्नोलॉजीज के कर्मचारी 8वीं मंजिल पर अपने कार्यालय से काम करने के बाद अपने घर जा रहे थे. इस दौरान ये हादसा हुआ. इस घटना में घायल हुए सभी 9 लोगों को अभी इलाज चल रहा है. इनमें से चार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
नोएडा के डीसीपी हरिश चंद्रा ने कहा कि एरास्मिथ टेक्नोलॉजीज एक आईटी डेवलपर कंपनी है और इसका कार्यालय इमारत की आठवीं मंजिल पर स्थित है. घायल कर्मचारियों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो ठीक हैं जबकि अन्य का इलाज चल रहा है. इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.
इस घटना में घायल लोगों की पहचान पीयूष शर्मा (22), अभिषेक पंडित (23), अभिषेक गुप्ता (24), सौरभ कटिया (28), रजत शर्मा (29), शुभम भारद्वाज (22), यशु शर्मा (23), सागर ( 25) और अभिजीत सिंह (23) के रूप में की गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो मेंटेनेंस कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया है.