Noida News: जिस IAS ने खुदवाया था राजा भैया का तालाब, अब उनके घर पसरा है मातम
नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की बेटी ने जानलेवा कदम उठाया. 24 साल की लड़की ने बिल्डिंग की 29वीं मंजिल से छलांग लगा दी. घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी. मृतक के पिता चर्चित आईएएस अधिकारी रहे मोहम्मद मुस्तफा हैं. जो कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई कर चर्चाओं में आए थे.
घटना जेपी विश टाउन सोसाइटी नोएडा सेक्टर 128 की है. यहां के रहने वाले पूर्व आईएएस मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने जानलेवा कदम उठाया. 24 साल की रिधा मुस्तफा ने बिल्डिंग की 29वीं मंजिल से छलांग लगा दी. थाना सेक्टर 126 पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, हालांकि, अब तक जानलेवा कदम उठाने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया.
यह भी पढे़ंः फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी! माथा टेकने के लिए गुरुद्वारे पहुंचा था शख्स, सिख समाज ने की कार्रवाई की मांग
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव बरामद कर लिया है. बिल्डिंग के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. जिससे की युवती की मौत के पीछे की वजह का खुलासा हो सके. बता दें कि, मृतक युवती के पिता मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं.
चर्चित अधिकारी हैं मुस्तफा
मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के फेमस आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह मायावती सरकार के दौरान कुंडा नरेश राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद काफी चर्चाओं में आए थे. उन्होंने राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. तब उनका तालाब तक खुदवा दिया था. जिसमें मगरमच्छ आदि की बात सामने आई थी.
Tags: Greater noida news, Noida news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 11:24 IST