Noida School Closed: नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए नोएडा के स्कूल बंद, ठंड को देखते हुए DM ने लिया फैसला
Noida School Closed: ठंड को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में स्कूल बंद किए जा रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी स्कूलों से जुड़ी घोषणा की. बढ़ती ठंड और घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए जिले में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा.
इस क्लास तक नोएडा के स्कूल बंद
डीएम ने आदेश में कहा है कि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है. ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों के लिए स्कूल आना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसके मद्देनजर अगले आदेश तक स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे. गौतम बुद्ध नगर में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का पालन करने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
कितना है नोएडा का तापमान?
नोएडा में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. वहीं, नोएडा में फिलहाल AQI की बात करें तो 170 हैं. जो काफी हद तक ठीक है. वही कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए गए है. जब तक अगला डीएम का आदेश नहीं आता सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – OMG! नोएडा वालों ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, नए साल में गटक गए 16 करोड़ से ज्यादा की शराब
कई राज्यों में लिया गया है ये फैसला
सिर्फ नोएडा में नहीं, पहले भी कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ठंडी लहरों और हवाओं से बच्चों को बचाने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है.
Tags: Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:16 IST