Not An Age Of War, In This Statement, PM Articulated The Views Of Various countries, EAM Jaishankar Tells NDTV – यह युद्ध का युग नहीं…, इस एक वाक्य में PM ने दुनिया के दिल की बात कह दी : NDTV से बोले विदेशमंत्री एस जयशंकर
नई दिल्ली:
एनडीटीवी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है. उन्होंने कहा कि इस एक वाक्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के दिल की बात कह दी है. विदेश मंत्री NDTV के मेगा एक्सक्लूसिव सीरीज़ #DecodingG20WithNDTV में अपनी बात रख रहे थे.
विदेश मंत्री ने कहा कि ये जंग का समय नहीं है. हमें एक-दूसरे को सहयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा.
भारतीय क्षेत्रों के अपने मैप में दिखाने की चीन की हिमाकत को लेकर पूछे गए सवाल पर जयशंकर ने कहा, “ऐसा करना उनकी पुरानी आदत रही है. अक्साई चीन और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. हमारी सरकार का रुख देश के हिस्सों को लेकर बेहद साफ है. अनाप-शनाप दावे करने से दूसरों के इलाके आपके नहीं हो सकते”