NOU ने जारी किया MJMC पार्ट 2 का टाइम टेबल, नहीं जाना पड़ेगा नालंदा, ये है परीक्षा केंद्र का पता
समस्तीपुर. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में MJMC पार्ट 2 के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें अब परीक्षा देने नालंदा नहीं जाना पड़ेगा. इसके बजाय, अब पटना में ही परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा कार्यक्रम नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया गया है.
कुछ माह पहले अखबार में परीक्षा केंद्र नालंदा होने की खबर छपने के बाद एमजेएमसी के छात्रों को परेशानी हुई थी. छात्रों ने इस मुद्दे को पर कई बार विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया था. अनुरोध किया था कि परीक्षा केंद्र पटना किया जाए ताकि देश भर के परीक्षार्थियों के लिए वहां यात्रा करना सुविधाजनक हो सके. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों के आग्रह को संज्ञान में लेते हुए परीक्षा केंद्र पटना कर दिया है.
परीक्षा केंद्र का पता
नालंदा खुला विश्वविद्यालय में एमजेएमसी पार्ट 2 के छात्रों को अब परीक्षा के लिए नालंदा नहीं जाना पड़ेगा. वे अब पटना जिले के अशोक राजपथ पर स्थित पटना साइंस कॉलेज में परीक्षा दे सकते हैं.
MJMC पार्ट 2 का परीक्षा प्रोग्राम
-जनसंपर्क विषय के लिए एमजेएमसी भाग 2 पेपर नंबर 09 परीक्षा 22 मई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होने वाली है.
-पेपर संख्या 10 विज्ञापन: सिद्धांत एवं व्यवहार का परीक्षा 27 मई 2024 दोपहर 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी.
-पेपर संख्या 11 विकास संचार की परीक्षा 29मई दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी.
– पेपर संख्या 12 पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन संचार की परीक्षा 31मई 2024 दोपहर 2:00 बजे से 5:00 तक
-पेपर संख्या 13 अंतर सांस्कृतिक संचार का परीक्षा 6 जून 2024 दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
-पेपर संख्या 14 मीडिया मैनेजमेंट का एग्जाम 8 जून 2024 दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
-. पेपर संख्या 15 संचार शोध का एग्जाम 11 जून 2024 दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
-पेपर-XVI: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रैक्टिकल काउंसलिंग और परीक्षा: 13.06.2024 से 28.05.2024 तक पटना में और प्रिंट मीडिया की प्रैक्टिकल काउंसलिंग और परीक्षा: 29.06.2024 से 13.07.2024 तक पटना में ही होगी.
Tags: Bihar education, Career Guidance, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 19:51 IST