Novak Djokovic break Rafael Nadal record in french open 2023 17 times quarter final। नोवाक जोकोविच ने तोड़ा राफेल नडाल का रिकॉर्ड, टेनिस की दुनिया में हासिल किया ये मुकाम
टेनिस की दुनिया में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने 22-22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। लेकिन इस बार चोट की वजह से राफेल नडाल फ्रेंच ओपन 2023 में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जोकोविच के पास उन्हें पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जॉन पॉल वेरिलस को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली और उन्होंने नडाल को का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
जोकोविच ने किया बड़ा कमाल
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जॉन पॉल वेरिलस को हराकर रिकॉर्ड 17 वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। जोकोविच ने इसके साथ ही राफेल नडाल के 16 बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन फ्रेंच ओपन के अपने 16 क्वार्टर फाइनल में से नडाल 14 को खिताब में बदलने में सफल रहे है।
आसानी से जीता मैच
रोलां गैरां के 2016 और 2021 के विजेता नोवाक जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कोई पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने लगभग दो घंटे तक चले एकतरफा मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 94वें स्थान पर काबिज वेरिलस को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। इस दौरान सर्बिया के 36 साल के खिलाड़ी ने 35 विनर लगाए जबकि उनके खिलाफ सिर्फ 15 विनर लगे। जोकोविच ग्रैंड स्लैम में 55वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे है और इस मामले में वह सिर्फ महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (58 ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल) से पीछे है।
तीसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच के सामने 11वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव की चुनौती होगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच नौ मुकाबलों में खाचानोव एक जीत दर्ज करने में सफल रहे है। खाचानोव ने अंतिम-16 के एक अन्य मैच में लोरेंजो सोनेगो 1-6, 6-4, 7-6, 6-1 से शिकस्त दी। महिलाओं के वर्ग में दो गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा और करोलिना मुचोवा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। क्वार्टर फाइनल में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगी। फ्रेंच ओपन 2021 की उपविजेता पाव्लुचेंकोवा ने 28वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एलिस मर्टेंस को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया। मुचोवा ने एलिना अवनेस्यान को 6-4, 6-4 से हराया।