Now-bus-come-till-home-easy-for-people-Delhi-to-travel – News18 हिंदी
गौहर/दिल्ली: दिल्ली में रोजाना हजारों लोग बसों में सफर करते हैं. लोगों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली सरकार नई बसें लेने जा रही है. दिल्ली सरकार मोहल्ला बस योजना शुरू करने जा रही है. इसके लिए डीटीसी (DTC) के साथ इस हफ्ते इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए एग्रीमेंट हो सकता है. 2023-24 के दिल्ली बजट में इस योजना का ऐलान किया गया था. मोहल्ला बस योजना का लक्ष्य भीड़भाड़ वाली सड़क वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नौ मीटर छोटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करना है.
बसों में लगेगा इतना वक्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते या अगले हफ्ते की शुरुआत में ई-बसों की खरीद को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा सकता है. बसों की डिलीवरी में तीन से पांच महीने का वक्त लगेगा. इसके बाद मोहल्ला बस सेवा शुरू होगी. पिछले हफ्ते परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि सरकार का फोकस अंतिम मील कनेक्टिविटी को मजबूत करना है. ये बसें एक मोहल्ले में गोलाकार चलेंगी ताकि लोग पास के मेट्रो स्टेशनों, बाजारों या अस्पतालों तक पहुंच सकें. केजरीवाल सरकार ने उन मार्गों पर संचालन के लिए 2,000 से अधिक फीडर बसें खरीदने की योजना बनाई है, जहां 12-मीटर वाली बसें नहीं पहुंच सकती हैं.
यह है प्लानिंग
नई योजना के मार्गों और परिचालन विशेषताओं पर निर्णय लेने के लिए परिवहन मंत्री की ओर से मई में एक तकनीकी समिति गठित की गई थी. कमेटी ने जनता के फीडबैक के आधार पर रूट सर्वे पूरा कर लिया है. अब सर्वेक्षण के आंकड़ों का संबंधित इलाके की आबादी, सड़क के बुनियादी ढांचे और सड़कों की चौड़ाई के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. मोहल्ला बसें विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए डिजाइन की जाएंगी जहां सड़कों की चौड़ाई कम है या जिन इलाकों में 12-मीटर वाली बसों का संचालन संभव नहीं है.
.
Tags: Delhi news, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 13:06 IST