Now, BYJUs Denies Reports Of 3 Board Members Stepping Down


बाइजू ने तीन बोर्ड मेंबर्स के इस्तीफे की खबरों का किया खंडन

बाइजू वित्तीय संकट से गुजर रही है.

नई दिल्ली:

रॉयटर की एक खबर के मुताबिक भारतीय एडटेक स्टार्टअप कंपनी बाइजू के बोर्ड सदस्यों ने देनदारों से विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था. मामले के तीन जानकार लोगों ने रायटर को यह खबर बताई थी. सूत्रों ने बताया गया कि पीक XV पार्टनर्स के जीवी रविशंकर, प्रोसुस के रसेल ड्रेसनस्टॉक और  वीवीयन वू के चान जकरबर्ग (Peak XV Partners’ GV Ravishankar, Prosus’ Russell Dreisenstock and Chan Zuckerberg Initiative’s Vivian Wu) ने इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें

NDTV की खबर के अनुसार बाइजू के प्रवक्ता ने मीडिया में इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है.रविशंकर और वू ने कॉल या मैसेज का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया जबकि ड्रेसनस्टॉक रीचेबल नहीं थे.

गौरतलब है कि कल गुरुवार को यह खबर थी कि बोर्ड के तीन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया गया कि बोर्ड में अब रवींद्रन का परिवार रह गया है. इसमें अब उनकी पत्नी दिव्या और उनका छोटा भाई रिजू बाकी है. यह खबर तब आई थी जब कंपनी का अकाउंट देख रही डिलॉइट ने ऑडिटर के काम से रिजाइन (अलग होने की घोषणा) कर दिया था. 

 



Source link

x